श्रद्धा मर्डर केस में एक और DNA रिपोर्ट आई, आफताब ने जंगलों में जो बॉडी पार्ट्स फेंके वो श्रद्धा के

    दिल्ली के चर्चित श्रद्धा वालकर हत्याकांड में बुधवार को माइटोकॉन्ड्रियल DNA रिपोर्ट आ गई। इसमें श्रद्धा के बाल और हड्‌डी के सैंपल मैच होने की पुष्टि हुई है। जांच के लिए इन्हें हैदराबाद भेजा गया था।

    pic credit – google

     

     

    आफताब ने श्रद्धा के 35 टुकड़े किए थे

    दिल्ली के चर्चित श्रद्धा वालकर हत्याकांड में बुधवार को माइटोकॉन्ड्रियल DNA रिपोर्ट आ गई। इसमें श्रद्धा के बाल और हड्‌डी के सैंपल मैच होने की पुष्टि हुई है। जांच के लिए इन्हें हैदराबाद भेजा गया था।

    स्पेशल CP लॉ एंड ऑर्डर सागर प्रीत हुड्डा ने कहा कि दिल्ली पुलिस को सेंटर फॉर DNA फिंगरप्रिंटिंग एंड डायग्नोस्टिक्स से रिपोर्ट मिल गई है। अब इसके आगे पोस्टमॉर्टम किया जाएगा। बता दें कि पिछले महीने भी एक DNA टेस्ट किया गया था, जिसमें दिल्ली के जंगलों से मिली हड्डियों का मिलान श्रद्धा के पिता से किया गया था। तब भी DNA मैच कर गया था।

    दिल्ली पुलिस के मुताबिक, 28 साल के आफताब ने 18 मई को 27 साल की श्रद्धा का मर्डर कर दिया था। दोनों लिव-इन में रहते थे। आफताब ने श्रद्धा के शव के 35 टुकड़े किए थे। इन्हें रखने के लिए 300 लीटर का फ्रिज खरीदा था। वह 18 दिन तक रोज रात 2 बजे जंगल में शव के टुकड़े फेंकने जाता था।

    पिछले महीने आफताब का नार्को टेस्ट किया गया था। इसमें उसने श्रद्धा के मर्डर की बात कबूली थी। दिल्ली के बाबा साहेब अंबेडकर अस्पताल में 2 घंटे तक आफताब का नार्को टेस्ट चला था। आफताब ने टेस्ट में पूछे गए ज्यादातर सवालों के जवाब अंग्रेजी में दिए। उसने पॉलीग्राफ टेस्ट में भी श्रद्धा की हत्या की बात कबूल की थी, हालांकि तब उसने कहा था कि उसे हत्या का अफसोस नहीं है।