तिहाड़ में बंद सत्येंद्र जैन की जेल अधिकारियों को धमकी, बोले- बाहर आकर सबको देख लूंगा

    मनी लॉन्ड्रिंग केस में तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन पर जेल अधिकारियों ने धमकी देने के आरोप लगाए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अधिकारियों ने DG जेल से मंत्री के खिलाफ शिकायत की है। कहा है कि जैन उनके साथ जेल में जेल में दुर्व्यवहार कर रहे हैं और उन्हें जेल से बाहर आने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दे रहे हैं।

    pic credit – google

     

     

    जेल से सत्येंद्र जैन के वीडियो हो चुके हैं वायरल

    मनी लॉन्ड्रिंग केस में तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन पर जेल अधिकारियों ने धमकी देने के आरोप लगाए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अधिकारियों ने DG जेल से मंत्री के खिलाफ शिकायत की है। कहा है कि जैन उनके साथ जेल में जेल में दुर्व्यवहार कर रहे हैं और उन्हें जेल से बाहर आने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दे रहे हैं।

    शिकायत में कहा गया है कि 8 दिसंबर को जेल में नियमों का उल्लंघन करने पर जैन को कारण बताओ नोटिस देने गए तो उन्होंने कहा- ‘मैं सब जानता हूं। बाहर निकलने के बाद मैं सभी को देख लूंगा। मैं जेल से CCTV फुटेज मांगूंगा और बाहर निकलकर इन अधिकारियों को देख लूंगा।’

    शिकायत में यह भी कहा गया है कि जैन का कहना है कि यह सारा मैटर राजनीतिक है। जिन अधिकारियों ने DG को शिकायत दी है, उनमें जेल नंबर 7 के अधीक्षक, जेल सुपरिनटैंडैंट, असिस्टेंट सुपरिनटैंडैंट, AIG जेल और लॉ ऑफिसर भी शामिल हैं। फिलहाल, AAP या दिल्ली सरकार की ओर से इस मामले में कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।