यूपी उपचुनाव पर बयानबाजी तेज़, राजभर ने अखिलेश यादव पर जमकर साधा निशाना…

    उत्तर प्रदेश में उपचुनाव को लेकर राजनीति में हलचल और बयानबाजी दोनो तेज हो चुकी है. समाजवादी पार्टी का गढ़ कहा जाने वाली सीट मैनपुरी से अखिलेश यादव ने अपनी धर्म पत्नी डिंपल यादव ने सपा प्रत्याशि घोषित कर दिया है. जिसके बाद सियासत में इस बात को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई है. इसी बीच सुभासपा के मुखिया ओमप्रकाश राजभर ने एक बार फिर से अखिलेश यादव पर जुबानी हमला कर दिया है.

     

     

    ओपी राजभर ने हाल ही में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि अखिलेश यादव का तो पता नहीं लेकिन शिवपाल यादव ने उपचुनाव के लिए काम करना शुरू कर दिया है. उन्होंने अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि जब परिवार के सभी लोग आपस में मिल जाता है तो रावण का भी विनाश किया जा सकता है. जब विभीषण को घर से बाहर किया गया था तभी रावण को मार पाए थे. इसलिए शिवपाल का दर्द बिल्कुल जायज है. राजभर यही नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि चाचा शिवपाल का भी पार्टी बनाने में भागीदारी रही है. पार्टी को इस ऊंचाई पर लाने में नेता जी के बाद चाचा शिवपाल का ही हाथ रहा है.