Rajasthan News: भ्रष्टाचार व भेदभाव के खिलाफ आंदोलन करेंगे किरोलाल मीणा, इस तारीख को कूच करने की दी चेतावनी

    Table of Contents

    Rajasthan News Update

    इसी साल राजस्थान में विधान सभा चुनाव(Rajasthan Election 2023) होने हैं ऐसे में राज्य नए जिले बनाने को लेकर विवाद एक बार फिर टूल पकड़ता देखा जा रह है. इसी बीच राजयसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने इस विवाद को लेकर राजस्थान(Rajasthan News) सरकार को 18 जुलाई को बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि ‘भ्रष्टाचार व जनता के साथ भेदभाव के खिलाफ बड़ा आंदोलन शुरू किया जाएगा।’

    On July 18, the Rajya Sabha MP has announced a big agitation and march.
    On July 18, the Rajya Sabha MP has announced a big agitation and march.

     

    मुख्यमंत्री गहलोत से पूंछे तीखे सवाल 

    दरअसल बीते दिन दौसा कोर्ट परिसर में मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि “करौली जिले के टोडाभीम क्षेत्र को नवसृजित गंगापुर सिटी जिले में जोड़ने की तैयारी की जा रही है। ऐसे में यहां के 25 गांवों के लोग पूर्व की तरह करौली जिले में ही रहना चाहते हैं या फिर दौसा जिले में जोड़ा जाए। ग्रामीणों द्वारा विरोध करने के बावजूद सरकार में इनकी सुनवाई नहीं हो रही, ऐसे में जनता की मांग पर कर्नल बैंसला के गांव मूड़िया में 18 जुलाई को हजारों लोगों की सभा होगी, इसके बाद कूच किया जाएगा।’

    Read More: BIHAR NEWS: सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे भाजपा कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने बरसाए लाठी डंडे, घायल कार्यकर्त्ता ने अस्पताल में तोडा दम

    चर्चा में आगे सीएम गहलोत पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने 19 जिले बना दिए। एक जिले के गठन के लिए 2 हजार करोड़ रुपए चाहिए, लेकिन इतना बजट कहां से आएगा?

     

    हर जिले के अलग सीएम

    उन्होंने आगे कहा कि “कई योजनाओं में हजारों करोड़ों रुपए का घोटाला हुए हैं, लेकिन पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना के लिए तो महज 33 हजार करोड़ रुपए ही चाहिए।महुवा के भाजपा नेता राजेंद्र मीणा ने इस पूरे घोटाले को उजागर किया है। स्थानीय विधायक अपने क्षेत्र में मुख्यमंत्री बनकर पूरे राजस्थान को लूट रहे हैं।”