जानें क्या है पूरी खबर
आपको बता दें आज पंजाब पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए खालिस्तानी समर्थक AmritPal और उसके 9 साथियों को अजनाला थाने विवाद के मामले में अलग अलग जगह से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी की खबर मिलते ही मोहाली में जोरदार प्रदर्शन शुरू हो गया है। इस दौरान करीबन 150 निहंग सिखों ने नंगी तलवारें और डंडे लहराते हुए सड़क पर किया प्रदर्शन।
AmritPal की गिरफ्तारी के बाद लागू हुई धारा 144
जी हां आपको बता दें आज जालंधर और मोगा पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन के अंतर्गत खालिस्तानी समर्थक AmritPal और उसके गुर्गे के 9 साथियों को अजनाला थाने विवाद को लेकर हिरासत में लिया है। इसके बाद से ही माहौल बिगड़ने की आशंका के चलते पंजाब में 24 घंटे के लिए मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया गया है। बताया गया है प्रदेश में कल दोपहर 12 बजे तक मोबाइल इंटरनेट और बल्क एसएमएस सेवाएं बंद कर दी गई है और फाजिल्का और मुक्तसर जिले में धारा 144 को लागू कर दिया गया है।
Read More: KHALISTANI समर्थक अमृतपाल और उसके गुर्गे के 6 साथी गिरफ्तार,पंजाब में बंद हुआ इंटरनेट
पहले भी निहंग सिखों और पुलिस के बीच हो चुकी है हिंसक झड़प
दरअसल आपको बता दे आज खालिस्तानी समर्थक AmritPal और उसके 9 साथी के गिरफ्तारी के बाद से प्रदेश में माहौल कभी नाजुक हो गया है। माहौल बिगड़ने की आशंका को देखते हुए मोबाइल इंटरनेट सेवा पर भी रोक लगा दी गई है। वहीं इस गिरफ्तारी के बाद ही चंडीगढ़ और मोहाली बॉर्डर पर करीबन 150 निहंग सीखों ने तलवारें और डंडे लेकर सड़क पर जमकर प्रदर्शन किया। हालांकि यह पहली बार नहीं जब पुलिस के खिलाफ निहंग सिखों ने प्रदर्शन किया हो, इससे पहले भी 8 फरवरी 2023 को पुलिस और निहंग सिखों के बीच हिंसक झड़प देखजे को मिली थी।
अजनाला थाने पर हमला करने को लेकर AmritPal और उसके गुर्गे पर पुलिस ने कसा शिकंजा
23 फरवरी को Khalistan समर्थक संगठन “वारिस पंजाब दे” से जुड़े हजारों लोगों ने बंदूक और तलवारों के साथ अजनाला थाने पर संगठन प्रमुख AmritPal के करीबी लवप्रीत सिंह तूफान की गिरफ्तारी को लेकर हमला बोल दिया था।