दिल्ली नगर निगम (MCD) की ओर से लगभग 300 आवारा कुत्तों की देखभाल करने वाली 80 साल की बुजुर्ग महिला की झोंपड़ी गिराने के मामले को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट ने बुधवार को सुनवाई पूरी होने तक MCD को कार्रवाई करने से रोक दिया है।
बुजुर्ग की मदद के लिए आगे आए लोग
दिल्ली नगर निगम (MCD) की ओर से लगभग 300 आवारा कुत्तों की देखभाल करने वाली 80 साल की बुजुर्ग महिला की झोंपड़ी गिराने के मामले को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट ने बुधवार को सुनवाई पूरी होने तक MCD को कार्रवाई करने से रोक दिया है।
MCD ने सोमवार को एक बुजुर्ग महिला प्रतिमा देवी की झुग्गी और दुकान तोड़ दी थी। महिला उस झुग्गी में 300 आवारा कुत्तों को पालती थी। 80 साल की प्रतिमा देवी ने आरोप भी लगाया था कि MCD के लोगों ने उनका सामान भी छीन लिया था। साथ ही कुत्तों को भी बुरी तरह पीटा था। झुग्गी छिनने के बाद अब वह कड़ाके की सर्दी में पेड़ का सहारा लेना पड़ा है।
बुजुर्ग की झुग्गी तोड़े जाने की खबर के बाद लोग उनकी मदद के लिए पहुंच रहे हैं। कोई कुत्तों के लिए खाना ला रहा है तो कोई बुजुर्ग महिला के लिए गर्म कपड़े ला रहा है। पशु प्रेमी सूरज भी प्रतिमा देवी के पास मदद के लिए पहुंचे। उन्होंने कहा कि इस भीषण ठंड में जहां लोगों को घर से निकलना मुश्किल हो रहा है, वहीं ये महिला इतने आवारा कुत्तों को आश्रय देकर उनकी मदद कर रही हैं। लोगों को उनकी मदद करनी चाहिए।
प्रतिमा देवी डॉग लवर हैं। वह 1984 से दिल्ली के साकेत इलाके में रह रही हैं। यहां आसपास के इलाके के सभी आवारा कुत्ते उनके पास रहते हैं और वह उन्हें पालती हैं। उनकी एक दुकान थी, जिससे वह कुत्तों को खाना खिलाती थीं। प्रतिमा देवी कहती हैं कि वह जब तक जिंदा हैं कुत्तों का ख्याल रखेंगी।