PMJJBY: कैसे पाए 2 लाख का बीमा कवर सिर्फ 330 रुपये में? जानें कौन ले सकता है इस सरकारी योजन का लाभ

    PMJJBY से जुड़ी पूरी जानकारी 

    आज हम आपको भारत सरकार के तरफ से शुरू की गयी एक बहुत ही अच्छी योजना के बारे में बताने वाले हैं। इस योजना का नाम प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) है। साल 2015 में भारत सकरकर ने इस योजना की शुरुआत की थी |

    PMJJY full details
    PM Jeevan Jyoti Bima Yojana Full Details

    आखिर क्या है प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY)

    इस स्कीम के हिसाब से अगर किसी व्यक्ति ने ये बीमा करवाया है और बाद में उस शख्स की मौत हो जाती है तो उस स्थिति में परिवार के नॉमिनी को 2 लाख रुपये की रकम दी जाती है। अक्सर देखने को मिलता है कि किसी परिवार में जब उसके मुखिया या यु कहे की घर चलाने वाले इंसान की मृत्यु होती है। उस दौरान परिवार के सभी लोगो के ऊपर दुख और तकलीफों का पहाड़ टूट पड़ता है।

    इसके अलावा उनकी आर्थिक स्थिति भी काफी बदहाल और बत्तर हो जाती है। इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना की शुरुआत की थी।

    इस योजना में मात्र 330 रुपये देकर 2 लाख के बीमा कवर का फायदा उठा सकते हैं। भारत में बड़े स्तर पर लोग प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना में 330 रुपये का प्रीमियम भरकर 2 लाख रुपये का बीमा खरीद रहे हैं। इस स्कीम की मदद से एक व्यक्ति अपने जीवनकाल या फिर कहे मृत्यु के बाद भी अपने परिवार को आर्थिक तौर से सुरक्षित और शसक्त रख सकता है।

    Which is the best insurance, pension, health insurance policy in India for a middle class family? - Quora

    जानिये कौन कौन ले सकता है इस योजना का लाभ

    प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के अंदर सिर्फ और सिर्फ 18 से 50 साल के उम्र वाले लोग ही ले सकते हैं, जिनके पास एक खता हो और उस इंसान को इस योजना से जुड़ने के लिए अपने खाते से ऑटो डेबिट की अनुमति देनी होगी|

    दो लाख रूपए की ये बीमा सुरक्षा ये सिर्फ एक साल की के लिए है, हर साल 330 रूपए होगी प्रीमियम की रकम, जिसको हर साल 31 मई या उस से पहले ऑटो डेबिट कर लिया जाएगा बीमाधारक की अनुमति से |

    इस योजना के तहत अगर पालिसी होल्डर का देहांत किसी भी वजह से हुआ हो तोह नॉमिनी को इस बीमा योजना के हिसाब से २ लाख रूपए का लाभ मिलेगा और इस बीमा को लेने के लिए किसी भी इंसान को कोई भी मेडिकल जांच नहीं करवानी होती है |

    जानिये किन किन दस्तावेजों की होगी ज़रुरत PMJJBY के तहत

    इस योजना में आवेदन करने के लिए आपके पास आधार कार्ड, पहचान पत्र, बैंक की पासबुक, मोबाइल नंबर और पासपोर्ट फोटो का होना जरूरी है।

    ऑनलाइन आवेदन बहुत ही आसानी से किया जा सकता है क्योकि ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया बहुत ही आसान है , इस योजना में आवेदन करते वक़्त आपको किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आएगी |

    How Buying Term Insurance Will Secure Your Family?

    प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना की विषेशता इस प्रकार है :

    • ये योजना 1 वर्ष के लिए जीवन कवरेज प्रदान करती है |
    • पालिसी का एक्सटेंशन हर साल होगा अगर बीमा धारक करवाना चाहे |
    • किसी भी समय अगर बीमाधारक काहे तोह पालिसी को सरेंडर क्र के बहार निकल सकता है फिर बाद में कभी दुबारा इस योजना से जुड़ना चाहें और पालिसी लेना चाहें तो बड़ी ही आसानी से ले सकता है
    • अगर और दूसरे टर्म बीमा की बात करे तो उन सब की तुलना में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना बहुत कम प्रीमियम दर में जो की मात्र 330 रूपए में 2 लाख जैसी बड़ी रकम का डैथ कवरेज देती है |लेखक- अखिल श्रीवास्तव