शनिवार को पीएम मोदी ने कानून मंत्री और कानून सचिवों के साथ वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत की. जिसमें उन्होंने सभी कानून मंत्रियों को जूरूरी दिशा-निर्देश भी दिए. आपको बता दें कि गुजरात के नर्मदा जिले के एकता नगर में अखिल भारतीय सम्मेलन के उद्घाटन में पीएम मोदी शामिल हुए थे.
डेढ़ हज़ार से ज्यादा पुराने कानूनों को किया रद्द
पीएम मोदी ने अपने इस संबोधन में देश के हित में कई बड़ी बाते कही. उन्होंने कहा कि आज देशभर में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है और सरदार पटेल की प्रेरणा देश को सही दिशा में भी ले जा रही हैं.पीएम मोदी ने आगे कहा कि भारत की विकास यात्रा हजारों वर्षों पुरानी हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि भारत देश ने डेढ़ हज़ार से ज्यादा पुराने और अप्रासंगिक कानूनों को रद्द करने का फैसला किया है जिनमें से बहुत से कानून गुलामी के समय से भी पुराने हैं. पीएम ने आगे कहा कि देश की जनता को सरकार का अभाव कभी महसूस नहीं होना चाहिए और न ही देश के लोगों को सरकार का दबाव लगना चाहिए.