Paytm UPI Payment:
Paytm UPI Payment: पेटीएम बैंक ने आखिरकार iOS की बेहतर सुविधा के लिए Paytm UPI Lite की शुरूआत की है। अब से Paytm यूजर्स यूपीआई लाइट के माध्यम से आईफोन यूजर्स बिना पिन डाले ही फास्ट पेमेंट कर सकेंगे। इस फीचर की मदद से अब पेमेंट करना और भी आसान हो जाएगा।
Paytm UPI Payment lite में देखने को मिलेंगे नये फीचर
iOS यूजर्स UPI Payment lite के सपोर्ट के बाद कुछ नए फीचर भी देखने को मिले हैं, इसमें मुख्य रूप से रूपे क्रेडिट कार्ड, स्प्लिट बिल और मोबाइल नंबर को छिपाने जैसे यूपीआईडी शामिल है.
जानें क्या है UPI lite Payment
UPI Lite एक ऑन डिवाइस वॉलेट जैसा काम करता है और इसमें 2000 रुपये तक स्टोर किए जा सकते है। ऐसी सुविधा फोन पे और पेटीएम सहित कई ऑनलाइन पेमेंट करने वाले ऐप पर उपलब्ध है। आपको बता दें कि पेटीएम सबसे पहला ऐसा प्लेटफॉर्म है जिसने यूपीआई लाइट लॉन्च करने वाला पहला बैंक बना। अब यूपीआई लाइट को iOS प्लेटफॉर्म पर लॉन्च कर दिया है।
यूपीआई लाइट में 2000 रुपये तक एड कर सकते हैं
जब यूपीआई लाइट एक्टिव हो जाएगा तो तब यूजर्स बिना किसी परेशानी के 200 रूपये की पेमेंट कर सकता है। यूजर्स एक दिन में दो बार यूपीआई लाइट में 2000 रुपये एड कर सकते हैं। चलिए जानते है कि यूपीआई लाइट पेमेंट में इस्तेमाल कैसे करते हैं।
- सबसे पहले पेटीएम को ओपन करें।होम स्क्रीन पर यूपीआई लाइट आइकन पर टैप करें।
- अपने बैंक अकाउंट डिटेल की इन्फॉर्मेशन को भरें।
- अपने यूपीआई लाइट वॉलेट में पैसे जोड़े।
- जब पेमेंट करें तो यूपीआई लाइट का ऑप्शन चुनें।
- पेमेंट करने के दौरान यूपीआई आईडी दर्ज करें या उनका क्यूआर कोड स्कैन करें।
- इसके बाद उस राशि को दर्ज जितनी आपको ट्रांसफर करनी है।
- अब Pay पर क्लिक करके पेमेंट को सक्सेस कर दें।