जानें क्या है पूरी खबर
आपको तो पता ही है की इन दिनों Pakistan की स्थिति दिन प्रतिदिन बद से बदतर होती जा रही है। लेकिन फिर भी इस देश में सांप्रदायिक हिंसा, अल्पसंख्य हिंदुओं पर अत्याचार और आतंकवाद रुकने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसे में ये प्रश्न हमारे मन में आता है की जहां एक हिंदू सांसद दानिश कुमार पर धर्म परिवर्तन को लेकर खतार दबाव बनाया जा रहा हो वहां भला आम अल्पसंख्यक जनता कैसे सुरक्षित और आजाद रह सकती है?
Pakistan के हिंदू नेता दानिश कुमार को कलमा पढ़कर मुस्लिम बनने का डालते हैं दबाव
जिन्हां आपको बता दें आज Pakistan से एक बार फिर चौंकाने वाले खबर सामने आई है। Pakistan के बलूचिस्तान के हिंदू नेता दानिश कुमार ने संसद में अपने साथियों पर आरोप लगाया है की उन्होंने उनपर कलमा पढ़कर मुस्लिम बनने का दबाव बनाया है। दरअसल आज हिंदू सांसद दानिश कुमार पाकिस्तानी संसद में महंगाई पर बात रहे थे इस दौरान उन्होंने कहा की “यहां पर मेरे दोस्त हैं जो मुझसे कहते हैं कि दानिश कुमार कलमा पढ़ लो, मुसलमान हो जाओ। मैं इन लोगों से कहना चाहता हूं कि पहले आप उन शैतानों को इस्लाम का पालन करने के लिए कहें जो मुनाफाखोर हैं। फिर दानिश कुमार के ऊपर आकर तबलीग करें। मैं चाहता हूं कि मुझसे ये वादा किया जाए कि जब तक ये उन लोगों से इस्लाम का पालन नहीं करवाते, तब कर मुझ पर तब्लीग नहीं करेंगे।
Read More: KAUSHAMBI में गृह मंत्री अमित शाह ने राहुल गांधी पर साधा जमकर निशाना, बोले – राहुल जी लोकतंत्र नहीं आपका परिवार खतरे में है।
Pakistan में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार को लेकर क्या हूं था यूनाइटेड नेशन
आपकों बता दें Pakistan में अल्पसंख्यकों का किस अर्थ से शोषण किया जाता है ये पूरी दुनिया को पता है। यही नही 3 महीने पहले ही जनवरी में यूएन में पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर हो रहे जुर्म को लेकर एक रिपोर्ट जारी की गई थी। जिसमे यूएन के 12 विशेषज्ञों ने पाकिस्तान में अपहरण, जबरन धर्म परिवर्तन करवाने, बाल विवाह जैसे कई असमाजिक घटनाओं को लेकर चिंता जताई थी।