आज के इस आधुनिक युग में सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो सामने आते है जिनमें भ्रष्ट्रचारी खुलकर दिखती हैं. सोशल मीडिया एक ऐसा प्लैटफॉर्म है जिससे कोई भी अपनी आवाज उठा सकता है और कोई भी गलत होने पर रोक सकता है. सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें एक पुलिक अधिकारी की भ्रष्टाचारी साफ तौर पर देखी जा सकती है.
यह वीडियो फरीदाबाद का बताया जा रहा है. जिसमें एक सब-इंस्पेक्टर लोगों से रिश्वत ले रहा था लेकिन जैसे ही वह देखता है कि उसकी पोल खुल रही तो वह नोट को निगलने की ही कोशिश करने लगता है. जिसके बाद विजिलेंस टीम की उसके साथ जमकर झड़प भी होती है.
Police officer swallows bribe money when he caught red handed taking bribe.. #corruptioninindia #Faridabad. @cmohry #HaryanaGovernment #Police pic.twitter.com/OhPwuMzSj9
— SuVidha (@IamSuVidha) December 14, 2022
इस वीडियो को ट्वीटर पर साझा किया गया है. यह वीडियो पूरे इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में सब-इंस्पेक्टर महेंद्र उला भैंस चोरी के मामले में कुछ लोगों से रिश्वत लेता है और उसी वक्त विजिलेंस टीम इंस्पेक्टर को रंगे हाथों पकड़ लेता है. जिसके बाद टीम और सब-इंस्पेक्टर के बीच काफी झड़प होती हैं.