NIA बताएगी रामनवमी में हुए बंगाल हिंसा का सच, बंगाल हाई कोर्ट ने रामनवमीं में हुई हिंसा पर NIA को जांच का दिया आदेश

Table of Contents

जानें क्या है पूरी खबर

आपको बता दे की बंगाल में रमनवमीं पर हुई भीषण हिंसा ने पूरे देश को हिला कर रख दिया था और हैरानी की बात तो ये थी की इस दौरान राज्य प्रशासन पूरी तरह से लचर नज़र आ रहा था. इस मुद्दे को लेकर बंगाल हाई कोर्ट ने आज इन दंगों से जुडी जांच को NIA के हवाले कर दिया है.

Read More: MUKHTAR ANSARI की 127 करोड़ की बेनामी संपत्ति को लेकर IT का नोटिस

NIA करेगी दंगाइयों का पर्दाफाश

जैसा की आपको पता ही है की 30 मार्च को बंगाल के हावड़ा, उत्तरी दिनाजपुर, इस्लामपुर में शोभायात्रा के दौरान हुई हिंसक झड़प में एक व्यक्ति के मौत के साथ कई लोग घायल हो गे थे. प्रदेश में सरकारी वाहनों समेत शोभयात्रा निकाल रहे श्रद्धालुओं पर विशेष समुदायों ने जमकर पथराव किया था.हालांकि इस घटना के बाद पुलिस ने 100 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया था साथ ही केस की जांच CBI को सौंप दी गयी थी. यही नहीं इस हिंसा को देखते हुए हाई कोर्ट ने प्रदेश प्रशासन को फटकार लगाते हुए कहा था की अगर आप जनता को सुरक्ष नहीं दे सकते तो केंद्र सरकार से मदद मांग लें, सरकार से फोर्स मांग कर जनता को सुरक्षा प्रदान करें। आज एक बार फिर बंगाल कोर्ट ने रामनवमी के दौरान बंगाल के कई इलाकों में हुई हिंसा की जांच का आदेश NIA को सौंप दिया है.