MP में धर्मांतरण, सिंदूर मिटाया, मंगलसूत्र निकलवाया

    आश्रम में बुलाया। पानी से भरे गड्‌ढे में डुबकी लगवाई। सिंदूर-बिंदी, चूड़ी और मंगलसूत्र निकलवा दिया। घर में रखे देवी-देवताओं के फोटो पानी में विसर्जित करवाए। बोले- तुम लोगों का बपतिस्मा (धार्मिक अनुष्ठान) संपन्न हो गया। आज से तुम क्रिश्चियन हो। धर्मांतरण के चक्रव्यूह में फंसी ये कहानी दमोह के भैरव बहर गांव की उमा अहिरवार (36) की है।

    pic credit – google

     

     

    लालच देकर हिंदू से ईसाई बनाया, अब वो न हिंदू न ईसाई

    आश्रम में बुलाया। पानी से भरे गड्‌ढे में डुबकी लगवाई। सिंदूर-बिंदी, चूड़ी और मंगलसूत्र निकलवा दिया। घर में रखे देवी-देवताओं के फोटो पानी में विसर्जित करवाए। बोले- तुम लोगों का बपतिस्मा (धार्मिक अनुष्ठान) संपन्न हो गया। आज से तुम क्रिश्चियन हो। धर्मांतरण के चक्रव्यूह में फंसी ये कहानी दमोह के भैरव बहर गांव की उमा अहिरवार (36) की है।

    उमा कहती हैं कि हिंदू धर्म में वापसी के लिए समाज को सहभोज कराना है। अभी की हालत में न तो मैं हिंदू हूं और न क्रिश्चियन। उमा की ही तरह दमोह में 20 से ज्यादा लोगों का धर्मांतरण हो चुका है। यह मामला हाल ही में तब चर्चा में आया, जब एक परिवार पुलिस के पास पहुंचा। पुलिस की SIT बनाई। जांच में खुलासा हुआ दमोह जिले का यीशु भवन आश्रम धर्मांतरण का केंद्र बना हुआ है। धर्मांतरण कराने वाली संस्था केरल की है। इस संस्था से जुड़े 8 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज हो चुकी है। दो आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार हो चुके हैं।