उज्जैन नगर निगम की बैठक में Mahakal Mandir के आसपास शराब और मांस बेचने पर प्रतिबंध लगाने का प्रस्ताव पारित हुआ है। सड़को के किनारे भी आपत्तिजनक सामग्री को बेचने पर प्रतिबंध लगाया गया है।
उज्जैन में Mahakal Mandir के पास हटेगा अवैध अतिक्रमण
उज्जैन नगर निगम ने प्रस्तावना पास करते हुए Mahakal Mandir के नजदीक की सभी सड़कों पर मांस और शराब की दुकानों पर रोक लगा दी है।
भाजपा समेत कांग्रेस के पार्षदों का मिला समर्थन, सर्वसम्मति से पास हुआ प्रस्ताव :Mahakal Mandir
भाजपा के पार्षदों ने कांग्रेस के पार्षदों के साथ मिल कर उज्जैन नगर महापौर और एमआइसी के समक्ष शराबबंदी का प्रस्ताव रखा था। जिसे नगर पालिका अध्यक्ष कलावती यादव ने स्वीकार कर लिया, साथ ही साथ इसे सख्ती से पालन करने के निर्देश भी दिए।
भक्तों को मांस दुकान देख कर होता था कष्ट, शराब की दुकाने अवांछित लोगों को करते थे आकर्षित
उज्जैन के महाकाल भक्त इस खबर से बहुत ही खुश है। नगर कमिश्नर ने खुद मंदिर के पास आकर इन दुकानों को हटाने संबंधित दिशा निर्देश दिए हैं। जैन समुदाय भी Mahakal Mandir आता रहता था, उन्हे मांस देखर कर घृणा की अनुभूति होती थी। उन्होने इस पर नगरनिगम में आपत्ति भी जताई थी।
हरिफाटक से पटनीबाजार तक फैले हैं मांस और शराब की दुकान
Mandir में पहुंचने के प्रमुख लिए हरि फाटक से बेगमबाग होते हुए पटनी बाजार और तेलीवाड़ा से छोटा पुल पार करके पहंचा जाता था।जहां ये दुकाने भक्तों को असहज और अशांत करती थी।
इन सभी मार्गों से इनके हटने की खबर सुन कर भक्तों ने राहत की सांस ली है।
।