जानें क्या है पूरा मामला
MADHYAPRADESH के शहडोल में ठगी का एक भयंकर मामला सामने आया है जिसमें दो ठगो ने पावर प्लांट के ठेकेदारी लाइसेंस दिलाने का लालच देकर 29 लाख रुपये की ठगी को अंजाम दिया। पीड़ित ने थाने मे शिकायत दर्ज करवा दी है पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी आरोपियों को भनक लगते ही कि मामला थाने में पहुँच गया आरोपी तुरंत फरार हो गए पुलिस उन्हे ढूंढ रही है पुलिस ने पीड़ित को आश्वासन दिया है कि वो आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ कर कार्रवाई करेंगे|
MADHYAPRADESH कोतवाली थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह परिहार ने केस के बारे में बताया
मध्यप्रदेश कोतवाली थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह परिहार ने केस के बारे में बताया है कि वार्ड नंबर 25 में पीड़ित आनंद वर्मा रहता है जिसकी उम्र 45 वर्ष है उसी को दो ठग जिसका नाम दीपक वर्मा और सतीश कुमार है दोनों शहडोल के निवासी हैं उन दोनों ठगो ने आनंद वर्मा को कई दिनो से प्लांट में ठेकेदारी दिलाने को कह रहे थे और फिर कुछ दिन बाद आनंद वर्मा उन दोनों के झांसे में आकार उनसे प्लांट में ठेकेदारी दिलाने को कहा तब उन्होने ठेकेदारी दिलाने के लिए उनसे अलग-अलग किस्तों में 29 लाख रुपए ले लिए दीपक वर्मा ने 25 जून 2020 को चेक व आरटीजीएस के माध्यम से 10 लाख रुपये लिए।
Read More : MAFIA ATIQUE AHMED और उसके भाई अशरफ की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई सामने, अतीक अहमद को 9 और अशरफ को 5 गोलियां लगी थी
उन दोनों ठगो ने आनंद को पूरी तरह से ये एहसास दिला दिया कि उन्हे कहीं जाने कि जरूरत नहीं पड़ेगी आराम से उन्हे प्लांट में ठेकेदारी का लाइसेंस मिल जाएगा और पैसा मिलना शुरू हो जाएगा। जब आनंद ने ठगो को पूरा पैसा दे दिया तो कुछ दिन बाद ठगो ने अपने से ही रिटर्न का पैसा भेजना स्टार्ट कर दिया। उसके कुछ दिन बाद ही उन लोगों ने पैसे भेजना बंद कर दिया। और फिर आनंद उनसे पैसे मांगने लगा तो आरोपियों ने कुछ दिन तो समय मांग कर बात को टाल दिया उसके बाद जब कुछ समय बीत गया तो आरोपियों ने पैसे देने से साफ मना कर दिया जिससे परेशान होकर आनंद ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई आरोपियों की तलाश जारी है MADHYAPRADESH पुलिस का कहना है की जल्द ही उन्हे गिरफ्तार कर लिया जाएगा|