Lok Sabha Election 2024
आगामी लोक सभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) को देखते हुए सत्तारूढ़ भाजपा समेत विपक्ष की सभी पार्टियों ने जोडो तोड़ो से प्रचार प्रसार शुरू कर दिया है. इस दौरान एक तरफ जहां कांग्रेस अपने नातों के द्वारा दिए गए विवादित बयानों को लेकर लगातर सुर्खियों का विषय बानी हुई है तो वहीं इसके उलट भाजपा सरकार अपने 9 सालों में किये गए कल्याणकारी कार्यों का जमकर प्रचार कर रही है. इसी बीच भाजपा के आलाकमान ने मेगा प्लान के तहत पार्टी के सभी नेताओं को तीन श्रेणियों में बाँटते हुए अगले 8 महीने तक पूरी तरह से जमीन पर काम करने का सख्त निर्देश दिया है.
नेताओं को इन तीन श्रेणों में बांटा गया
शुरू से ही Uttar Pradesh की 80 सीटें लोकसभा चुनाव में पार्टियों को अपनी ओर लुभाती आई हैं. इसको ध्यान में रखते हुए भाजपा ने यूपी में मिशन 80 की शुरआत कर दी है. इस मिशन के तहत प्रदेश की सभी सीटों को 3-5 लोकसभा सीटों के ग्रुप में बांटा गया है. इस ग्रुप में प्रचार प्रसार की पूरी जिम्मेदारी राज्य के नेताओं को सौंपी गयी है. ऐसे में इस बड़ी जिमेदारी को देखते हुए पार्टी आलाकमान ने इन नेताओं को तीन श्रेणियों में रखा है जो क्रमशः इस प्रकार से हैं
ग्रुप A
इस ग्रुप में भाजपा आलाकामन ने पार्टिये राष्ट्रीय स्टार के नेताओं को रखा है जैसे केंद्रीय मंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री। इस ग्रुप को सभी सांगठनिक कार्यक्रमों, जनसभाओं और स्थानीय लोगों की समस्याओं, सत्ता विरोधी लहर को पहचानने और उसे ठीक करने के उपाय सुझाने के लिए उपयोग किया जाएगा।
ग्रुप B
इस ग्रुप में पार्टी आलाकमान ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और दूसरे राज्यों के सांसदों को रखा है. बात करें अगर इस ग्रुप के कार्यशैली की तो बता दें कि इस ग्रुप को जमीनी स्तर पर आयोजित कार्यकर्मों के लिया बनाया गया है.
ग्रुप C
इस श्रेणी में स्थानीय नेताओं को शामिल किया गया है जिन्हें आलाकामन ने जमीनी स्तर पर काम करते हुए पार्टी के कार्यक्रम सुवव्यस्थित ढंग से आयोजित कराने की जिमेदारी सौंपी गयी है.