12वीं पास लेडी डॉन पुलिस हिरासत में, पिस्तौल चलाने में माहिर

    ग्वालियर में लेडी डॉन समेत 3 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके पास से 2 कट्‌टा और 1 पिस्टल मिली है।

    pic credit – google

     

     

    बॉयफ्रेंड है लुटेरा

    ग्वालियर में लेडी डॉन समेत 3 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके पास से 2 कट्‌टा और 1 पिस्टल मिली है। 21 साल की इस युवती ने सोशल मीडिया पर पिस्टल के साथ वीडियो-फोटो अपलोड किए थे। सोशल मीडिया पर खुद को लेडी डॉन कहकर लिखा था “शेरनी अभी जिंदा है’। वह 12वीं तक पास है। युवती सराफा कारोबारी को लूटने वाले अंकित के साथ लिव इन में भी रही है। वह पिस्टल चलाने में माहिर है।

    करीब 10 दिन पहले फोटोज के साथ वीडियो सामने आया था। इसमें एक युवती पिस्टल का प्रदर्शन करते हुए खुद को लेडी डॉन बता रही थी। साइबर सेल ने वीडियो की पड़ताल करते हुए युवती को तलाश लिया। युवती की पहचान सिमरनप्रीत कौर निवासी गांधीनगर के रूप में हुई। दो दिन पहले सिमरन को पूर्व ASP क्राइम राजेश दंडोतिया ने पूछताछ के लिए बुलाया। सिमरन अपने बॉयफ्रेंड हरेंद्र उर्फ हनी यादव के साथ पहुंची। पूछताछ के दौरान हनी ने चुपके से पुलिस को डबल क्रॉस करते हुए मोबाइल से वीडियो बना लिया।