विस्तार से जानें क्या है पूरा मामला
KERALA में हुआ एक दर्दनाक हादसा एक बच्ची मोबाइल फोन में काफी देर से विडियो देख रही थी| उसी समय मोबाइल फोन उसके चेहरे के पास ही ब्लास्ट हो गया जिससे बच्ची की मौत हो गई बच्ची के साथ हादसा होने के कुछ समय पहले उसकी दादी माँ उसके साथ ही बैठी थी लेकिन मोबाइल फटने के समय वो किचन में थी उसके दादी माँ का कहना है की में किचन में काम कर रही तभी मुझे तेजी से कुछ फटने की आवाज सुनाई दी में भागी-भागी बच्ची के कमरे में आई तो देखा की बच्ची खून से लतपथ है और उसकी हथेली जली हुई है| हादसे के समय बच्ची और दादी के अलावा और कोई घर पर मौजूद नहीं था|
आपको बता दें की पुलिस ने केस दर्ज कर लिया और जांच में लगी है KERALA पुलिस आशंका जता रही कि ज्यादा देर से मोबाइल फोन चलाने के कारण मोबाइल कि बैटरी ओवरहिट हो गई जिससे मोबाइल ब्लास्ट हो गया हो KERALA पुलिस ने तुरंत एक्सपर्ट्स को मामले की जानकारी देकर जांच के लिए बुलाया है|
Read More : LADAKH सीमा विवाद को लेकर चीन के रक्षा मंत्रालय का बड़ा बयान, रविवार को LADAKH विवाद को लेकर दोनों देशों के बीच हुई थी बैठक
मोबाइल फोन फटने के ये हैं मुख्य कारण
सभी मोबाइल फोन यूजर्स को पता होना चाहिए की अगर आप मोबाइल ज्यादा समय से चला रहे हैं और मोबाइल गर्म हो गई है तो वह ब्लास्ट भी हो सकती जिससे आपकी जान जा सकती है मोबाइल फोन कभी भी चर्जिंग पर लगाकर ना चलाएं इससे उसकी बैटरी गरम होकर पिघल सकती है और ब्लास्ट भी हो सकती है स्मार्टफोन फटने का मुख्य कारण स्मार्टफोन की बैटरी लिथियम आयन की बनी होती है जिससे वह काफी हल्की होती है उंचाई से गिरने पर इनमें शॉर्ट सर्किट का खतरा बना रहता है। इस परिस्थिति में बैटरी व फोन के फटने की संभावना अधिक होती है। आप सब को इन सब बातों का ध्यान रख कर मोबाइल फोन चलना चाहिए|