तवांग पर लोकसभा स्थगित, राज्यसभा में हंगामा

    अरुणाचल प्रदेश के तवांग इलाके में भारत और चीनी सैनिकों के बीच झड़प को लेकर संसद में भारी हंगामा हुआ। लोकसभा में विपक्ष पीएम के जवाब की मांग पर अड़ा। इससे लोकसभा 12 बजे तक स्थगित हो गई। उधर, राज्यसभा में विपक्ष के सांसदों ने नारेबाजी की। सरकार ने कहा कि डिफेंस मिनिस्टर राजनाथ सिंह लोकसभा में 12 बजे और राज्यसभा में दोपहर 2 बजे बयान देंगे।

    pic credit – google

     

    अरुणाचल प्रदेश के तवांग इलाके में भारत और चीनी सैनिकों के बीच झड़प को लेकर संसद में भारी हंगामा हुआ। लोकसभा में विपक्ष पीएम के जवाब की मांग पर अड़ा। इससे लोकसभा 12 बजे तक स्थगित हो गई। उधर, राज्यसभा में विपक्ष के सांसदों ने नारेबाजी की। सरकार ने कहा कि डिफेंस मिनिस्टर राजनाथ सिंह लोकसभा में 12 बजे और राज्यसभा में दोपहर 2 बजे बयान देंगे।

    राजनाथ ने संसद की कार्यवाही शुरू होने के पहले अपने घर पर हाईलेवल मीटिंग बुलाई। इसमें फॉरेन मिनिस्टर एस. जयशंकर, CDS लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान और तीनों सेनाओं के प्रमुख समेत तमाम अधिकारियों ने जानकारी दी।कांग्रेस समेत बाकी विपक्षी दलों ने लोकसभा और राज्यसभा में इस मुद्दे पर तत्काल बहस की मांग की है। AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी और कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने संसद में स्थगन प्रस्ताव पेश किया है। यह प्रस्ताव देश की किसी गंभीर समस्या पर चर्चा के लिए लाया जाता है।