कुल्लू- मनाली और लाहौल स्पीति में जबसे जमकर बर्फबारी शुरू हुई है उसके बाद से वहां पर्यटक बहुत भारी संख्या में पहुंच रहे, मौसम विभाग ने बताया हाउ कि अटल टनल रोहतांग के साऊथ पोर्टल में 5 इंच तक बर्फबारी हुई वहीं, नॉर्थ पोर्टल में 2 इंच तक बर्फबारी हुई है। इसी बर्फ़बारी के चलते वहां भारी संख्या में वाहन फस गए।
#WATCH | Kullu, Himachal Pradesh: Police rescue 300 tourists stranded near the South Portal (SP) of Atal Tunnel in Rohtang after snowfall. (30.1)
(Source: Kullu District Police) pic.twitter.com/4Aga3jG5vd
— ANI (@ANI) January 30, 2024
गलवार दोपहर में हिमाचल प्रदेश के कुल्लू, मनाली,लाहौल स्पीति वैली समेत आसपास काफी ज्यादा हिमपात हुआ जिसके कारण होटलों व गेस्ट हाउस में बड़ी संख्या में पर्यटक फंसे हुए हैं। बर्फबारी के बाद यहाँ अचानक यहां बड़ी संख्या में पर्यटक अपने वाहनों से पहुंचे हैं। अचानक वाहनों की संख्या बढ़ने से ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा गई।
Himachal Pradesh: Higher reaches of the state receive fresh snowfall.
Visuals from Mandhol village, Shimla. pic.twitter.com/XNy20pEeVT
— ANI (@ANI) January 31, 2024
हिमाचल प्रदेश पुलिस अधिकारियों के अनुसार जरूरत पड़ने पर सोलंग, मनाली-लाहौल मार्ग पर ट्रैफिक बंद कर डायवर्ट किया जा रहा है। केवल कुछ फोर बाई फोर गाड़ियों को आगे भेजा जा रहा है। इसके अलावा पर्यटकों से अपील है कि वह अपने होटल और गेस्ट हाउस में रुकें।