मंगलवार को पूरा देश गुरु नानक जयंती का पर्व मना रहा है. जिसके चलते उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देश की जनता को इसकी बधाई दी है. आपको बता दें कि सिख समुदाय के लिए यह पर्व बेहद ही महत्वपूर्ण होता है. इस पर्व पर सीएम योगी ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि गुरू नानक देव जी के पवित्र त्यौहार को आज पूरी देश की जनता श्रद्धा से मना रही है.
गुरु नानक जयंत की सीएम योगी ने दी बधाई..
सीएम योगी ने आगे कहा कि मध्यकाल में अधर्मियों की कुर्रता के कारण देश और धर्म पूरी तरह से मुश्किलों में था. उस समय मानवता खतरे में आ चुकी थी, और बहन बेटियों की इज्जत असुरक्षित नहीं थी. उस समय में गुरू नानक देव जी ने सभी अधर्मियों का विनाश करने का काम किया था. इस पावन का सभी को हार्दिक बधाई.
इसी पर्व की बधाई देते हुए सीएम योगी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि भारत की महान संत परंपरा के अप्रतिम प्रतीक, सिख पंथ के संस्थापक एवं प्रथम गुरु श्री गुरुनानक देव जी के प्रकाश पर्व की सभी प्रदेश वासियों व श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं। सामाजिक समरसता और लोक-कल्याण का संदेश देतीं आपकी शिक्षाएं संपूर्ण मानवता के लिए अनमोल निधि हैं।