Greater Noida News
24 जून को हुए समझौते के बाद ग्रेटर नॉएडा(Greater Noida News) प्राधिकरण के खिलाफ एक बार फिर से अखिल भारतीय किसान सभा ने आंदोलन का ऐलान कर दिया है। सभा ने आंदोलन का ऐलान करते हुए बताया कि उनके साथ वादाखिलाफी हुई है जिसको लेकर किसान एक बार फिर से 18 जुलाई को प्राधिकरण पर महापंचायत करेंगे।
महिलाओं और युवाओं ने संभाला मोर्चा
प्राधिकरण पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए किसानों ने एक बार फिर से आंदोलन का ऐलान किया है. इस दौरान लगातार प्रचार के पांचवें दिन महिलाओं ने सुनपुरा, भनौता, खेड़ी और ककरेट गांवों में संपर्क अभियान किया जिसमें महिलाओं और युवाओं से संपर्क कर उनसे अथॉरिटी पहुंचने की अपील की है। इसकी जानकारी देते हुए किसान सभा के प्रवक्ता डॉ.रूपेश वर्मा ने बताया कि ग्रेटर Greater Noida की प्रचार टीम वीर सिंह नागर के नेतृत्व में प्रचार के लिए लगातार गांवों में पहुँच रही है. किसान सभा के लिए सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है. खानपुर गांव के नौजवानों ने बड़ी संख्या में बढ़-चढ़कर 18 जुलाई के आंदोलन में हिस्सा लेने का वादा किया है। जिला स्तर की नौजवान कमेटी कमेटी हर गांव में टीम बनाकर 18 जुलाई के आंदोलन के लिए प्रचार में जुटी हुई है।
Read More: GAUTAMBUDDHA NAGAR NEWS: नोएडा में बनाया गया बाढ़ कंट्रोल रूम, सहायता के लिए जारी किये गए ये नंबर
संपत्ति हमारे पूर्वजों की है- डॉ.रूपेश वर्मा
किसान आंदोलन के बारे में आगे बोलते हुए उन्होंने कहा कि ‘ग्रेटर नोएडा के 39 से अधिक गांव के किसानों ने 61 से अधिक दिनों तक ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया था. लगातार हमारे संघर्षों के बाद ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण और सांसद की तरफ से भी आश्वासन मिला की एक कमेटी गठित की जाएगी. वो कमेटी हमारी मांगों को लेकर जल्द ही उचित फैसला लेगी. लेकिन अब शासन आदेश के बाद कमेटी गठित करने के फैसले को रद्द करने की जानकारी दी गई है. यह संपत्ति हमारे पूर्वजों की है और इस प्रकार प्राधिकरण के मनमाने रवैया को हम किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं करेंगे.’