50वें मुख्य न्यायाधीश बने धनंजय वाई चंद्रचूड़
आपको बता दें आज न्यायमूर्ति धनंजय वाई चंद्रचूड़ ने देश के 50वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें राष्ट्रपति भवन में एक समारोह में पद की शपथ दिलवाई।
शपथ लेने के बाद उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में लगी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।
देखें वायरल वीडियो
शपथ लेने के बाद उन्होंने अपनी पहली मीडिया कांफ्रेंसिंग के दौरान कहा “आम नागरिक की सेवा करना मेरी प्राथमिकता है।” इतना ही नहीं आगे उन्होंने कहा की “मेरी बातों से ज्यादा मेरा काम बोलेगा।”
“सामान्य नागरिकों की सेवा करनी है, अपने कार्य से देश के लोगों को विश्वास दिलाऊंगा, शब्दों से ही नहीं, लेकिन कार्य से” : देश के नए CJI चंद्रचूड़ pic.twitter.com/G424PHoHmF
— NDTV India (@ndtvindia) November 9, 2022
सुनेहरा इतिहास
न्यायमूर्ति धनंजय वाई चंद्रचूड़ ने मुख्य न्यायाधीश की शपथ लेते ही एक सुनेहरा इतिहास रच दिया है दरअसल आजाद भारत के 7 दशक में यह पहली बार घटित हुआ है की एक पूर्व प्रधान न्यायाधीश के बेटे इस पद पर आसीन हुए।