तमिलनाडु में गवर्नर गेट आउट के पोस्टर्स, राजभवन के पोंगल इन्विटेशन में खुद को तमिझगम का राज्यपाल लिखा

    तमिलनाडु में राज्यपाल आरएन रवि का विरोध जारी है। राज्यपाल ने विधानसभा में राज्य का नाम तमिझगम करने की बात कही थी। इसके बाद मंगलवार को DMK कार्यकर्ताओं ने चेन्नई में वल्लुवर कोट्टम और अन्ना सलाई में ‘गेट आउट रवि’ के पोस्टर्स लगा दिए। शहर के कई हिस्सों में DMK कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल के खिलाफ नारेबाजी भी की।

    pic credit – google

     

     

    DMK का आरोप- अभिभाषण बीच में छोड़ भागे राज्यपाल

    तमिलनाडु में राज्यपाल आरएन रवि का विरोध जारी है। राज्यपाल ने विधानसभा में राज्य का नाम तमिझगम करने की बात कही थी। इसके बाद मंगलवार को DMK कार्यकर्ताओं ने चेन्नई में वल्लुवर कोट्टम और अन्ना सलाई में ‘गेट आउट रवि’ के पोस्टर्स लगा दिए। शहर के कई हिस्सों में DMK कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल के खिलाफ नारेबाजी भी की।

    इधर, राजभवन से भेजे गए पोंगल के आमंत्रण पत्र को लेकर भी विवाद शुरू हो गया है। इसमें आरएन रवि को तमिझगम का राज्यपाल लिखा गया है। CPM सांसद सु वेंकटेशन ने ट्विटर पर इन्विटेशन कार्ड की फोटो पोस्ट कर विरोध जताया है। वहीं, कोयंबटूर में सरकार की सहयोगी TPDK ने राज्यपाल के खिलाफ प्रदर्शन कर नारेबाजी की। ​​​​​

    DMK नेता उदयनिधि ने राज्यपाल के सदन छोड़कर जाने पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राज्यपाल ने अभिभाषण के दौरान कुछ हिस्सों को छोड़ दिया, जिन्हें CM स्टालिन की सरकार ने तैयार किया था। छोड़े गए हिस्सों में शासन के द्रविड़ मॉडल का जिक्र भी शामिल था।

    इससे पहले सोमवार को विधानसभा में DMK, सहयोगी कांग्रेस और विदुथलाई चिरुथिगाल काची (VCK) के विधायकों ने राज्यपाल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की थी। हंगामे की वजह से गवर्नर अपनी स्पीच बीच में ही छोड़कर सदन से बाहर चले गए थे।