कांग्रेस नेता ने हिंदू शब्द के बयान पर दी सफाई, बोले – अगर मैं गलत हुआ तो इस्तीफा दे दूंगा..

    कांग्रेस के विधायक सतीश जारकीहोली एक बार फिर से अपने बयान के बाद सुर्खियों में आ गए है. हाल ही में सतीश जारकीहोली ने हिंदू शब्द को लेकर विवादित बयान दिया था. जिसको लेकर बीजेपी ने कांग्रेस को जमकर घेरना शुरू कर दिया था. अब इसी बयान पर कांग्रेस नेता ने अपनी सफाई पेश की है. सतीश ने कहा कि अगर मैं गलत साबित होता हूं तो मैं अपने पद से इस्तीफा दे दूंगा.

    कांग्रेस नेता ने अपने बयान पर दी सफाई..

    आपको बता दें कि कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष सतीश जारकीहोली हिंदू शब्द को लेकर अपने बयान पर अभी भी कायम है और उसी पर उन्होंने मंगलवार को एक बयान पर कहा है कि अगर मैं इस मुद्दे को लेकर गलत साबित होता हूं तो मैं अपने विधायक के पद से इस्तीफा दे दूंगा. दरअसल कांग्रेस नेता ने कहा था कि लोगों को हिंदू शब्द पर चर्चा करनी चाहिए, हिंदू शब्द कहां से आया है..यह एक फारसी शब्द है और इसका मतलब बहुत ही गंदा होता है. अगर आप इसका मतलब सुनेंगे तो आपको शर्म आ जाएगी.

     

    सतीश जारकीहोली के इस बयान के बाद राजनीति में सियासत गरमाई हुई है और बीजेपी लगातार कांग्रेस पर हमला बोल रही है. किन कांग्रेस नेता अभी भी अपने बयान को गलत नहीं मानते है.