Brij Bhushan Sharan Singh Case: सुप्रीम कोर्ट ने FIR न लिखने पर दिल्ली पुलिस को भेजा नोटिस, शुक्रवार को महिला रेसलर्स की याचिका पर होगी सुनवाई

    Table of Contents

    जानें क्या है पूरी खबर

    आपको बता दें आज भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के अध्यक्ष और BJP सांसद Brij Bhushan Sharan Singh के खिलाफ महिला रेसलर्स द्वारा किये जा रहे प्रदर्शन का तीसरा दिन है. इस दौरान आज सुप्रीम कोर्ट ने इन महिला रेसलर्स द्वारा दर्ज की याचिका पर सुनवाई करने का फैसला लिया है.

     

    Brij Bhushan Sharan Singh Case में CJI ने दिल्ली पुलिस को भी जारी किया नोटिस

    जी हाँ आपको बता दें आज सुप्रीम कोर्ट ने महिला रेसलर्स द्वारा भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के अध्यक्ष और BJP सांसद Brij Bhushan Sharan Singh पर लगाए गए आरोपों को गंभीर बताया और याचिका पर सुनवाई के लिए शुक्रवार का दिन तय किया है. यही नहीं इस पूरे मुद्दे पर बोलते हुए CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के अध्यक्ष और BJP सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ अब तक FIR दर्ज नहीं करने को लेकर दिल्ली पुलिस को भी नोटिस जारी किया है। यही नहीं इसके साथ ही CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने इन महिलाओं के नाम सामने न आये इसके लिए 7 महिला शिकायतकर्ताओं के नाम ज्यूडिशियल रिकॉर्ड से हटाने के लिए भी कहा है।

    भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने Brij Bhushan Sharan Singh Case में प्रदर्शनकारियों को दिया समर्थन

    वहीं जब से इस मंच पर राजनितिक दलों का स्वागत किया है तब से विपक्षी नेताओं ने प्रदर्शनकारियों को समर्थन देना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में हरयाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी जंतर-मंतर पर धरना दे रहे इन पहलवानों को समर्थन देने का ऐलान किया है। यही नहीं आपको बता दें की इसके साथ ही सोनीपत से किसानों का जत्था दिल्ली के जंतर मंतर के लिए रवाना हो गया है। इस दौरान किसान नेताओं का कहना है की ‘अब बात हमारी नस्लों पर आ गई है इसलिए जब तक कार्रवाई नहीं होती, तब तक वापस नहीं आएंगे।’

     

    Read More: BRIJ BHUSHAN SHARAN SINGH के खिलाफ FIR दर्ज करने की अपील के साथ विनेश फोगाट समेत 8 पहलवान पहुंचे सुप्रीम कोर्ट , SATYA PAL MALIK ने बीजेपी पर साधा निशाना

     

    क्या है Brij Bhushan Sharan Singh Case

    आपको बात दें 18 जनवरी 2023 को रेसलर्स विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया ने दिल्ली के जंतर-मंतर पर भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के अध्यक्ष और BJP सांसद Brij Bhushan Sharan Singh पर महिला रेसलर्स के साथ यौन उत्पीड़न करें का आरोप लगाते हुए धरना शुरू किया था। इस दौरान महिला रेसलर विनेश फोगट ने रट हुए भारतीय कुश्ती संघ अध्यक्ष पर आरोप लगात हुए कहा था की फेडरेशन अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह और कोच नेशनल कैंप में महिला रेसलर्स का यौन उत्पीड़न करते हैं और खिलाड़ियों के होटल में भी रुकते हैं जो नियमों के खिलाफ है।