भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत अकसर सरकार के खिलाफ अपने निडर बयानों के लिए जाने जाते है. एक बार फिर से राकेश टिकैत ने मैनपुरी उपचुनाव को लेकर अपनी प्रतिक्रया दी है. हाल ही में यूपी उपचुनाव के लिए जैसे ही तारीखों का ऐलान हुआ तो सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने अपनी धर्म पत्नी को सपा उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतार दिया.
दरअसल राकेश टिकैत गुरूवार को एक दिवसीय दौरे पर देवरिया पहुंचे थे.जहां उन्होंन बीजेपी सरकार पर जमकर हल्ला बोला. टिकैत ने कहा कि बीजपी सरकार लगातार किसान विरोधी कार्य कर रही है. सरकार किसान की जमीनों को हड़पकर उस जमीन पर मल्टीनेशनल कंपनियों द्वारा खेती कराना चाहती है. वहीं जब मीडिया ने उपचुनाव को लेकर सवाल पूछा गया तो वह बोले कि सपा ने मैनपुरी उपचुनाव सीट पर डिंपल यादव को उतारकर अच्छा किया. वह उनके घर की सीट है इसलिए घर के सदस्य को ही इस सीट पर उतारा गया है. उन्होंने कहा कि हर पार्टी आजकल परिवार को बढ़ावा दे रही है तो सपा ने भी वहीं कर दिया.