बीसीसीआई के इस फ़ैसले का ओवैसी ने किया विरोध !
हमेशा विवादों में घिरे रहने वाले हैदराबाद सांसद और एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन औवेसी एक बार फिर भारत-पाकिस्तान मैच से ठीक पहले ओवैसी ने एक विवादित बयान दिया है. उन्होंने बीसीसीआई के उस फैसले का विरोध किया है जिसमें बीसीसीआई ने कहा था कि हम अपनी टीम को पाकिस्तान के दौरे पर नहीं भेजेंगे. इस पर औवेसी ने कहा कि हम पाकिस्तान के दौरे पर टीम नहीं भेज सकते लेकिन ऑस्ट्रेलिया में उसके साथ मैच खेल सकते हैं. उन्होंने कहा, इतनी ही दिक्कत थी तो ‘नहीं खेलना था.’ बता दें कि T20 वर्ल्डकप में इंडिया-पाकिस्तान के बीच यह मैच ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में खेला जाना है. वहीं आरएसएस के जनसंख्या वाले बयान को आड़े हाथों लेते हुए औवेसी ने कहा कि अगर बांग्लादेशी देश में घुसकर जनसंख्या बढ़ा रहे हैं तो बीएसएफ बॉर्डर पर क्या बिरयानी खा रही है?
पार्टी इवेंट में औवेसी ने संबोधन देते हुए यह भी कहा कि, ‘आप अब पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच क्यों खेल रहे हैं? नहीं खेलना था. हम पाकिस्तान नहीं जाएंगे, लेकिन हम उनके साथ ऑस्ट्रेलिया में खेलेंगे.’ इस बयान के साथ उन्होंने भारत-पाकिस्तान मैच से बीसीसीआई को होने वाली कमाई पर निशाना साधते हुए कहा, ‘क्या होगा अगर आप पाकिस्तान के साथ नहीं खेलेंगे? 2 हजार करोड़ रुपये का नुकसान? क्या यह देश से ज्यादा मायने रखता है? छोड़िए, मत खेलिए.’