Amritpal को रिटायर्ड सैनिक दे रहे थे ट्रेनिंग, गाँव में शूटिंग रेंज बनाने का वीडियो हुआ वायरल

     

    जानिए पूरा मामला

    हाल ही में AmritPal केस से जुड़ी एक नई वीडियो सामने आई है जिसमे खालिस्तान समर्थक AmritPal सिंह और उसके साथियों को साफ ट्रेनिंग लेते देखा जा रहा है। दरअसल पुलिस को गनर गोरखा की जांच पड़ताल के दौरान उसके फोन से एक वीडियो मिली है जिसमे अमृतपाल के गाँव जल्लूपुर खेड़ा में शूटिंग रेंज बनाकार ट्रेनिंग करते अमृतपाल और उसके साथी साफ दिख रहे हैं | इस वीडियो को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने 2 रिटायर्ड सैनिकों को भी संज्ञान में लिया है। कयास ये लगाये जा रहे हैं की Amritpal ISI के इशारे पर काम कर रहा था और देश विरोधी फौज बना रहा था |

     

    Read More: KHALISTANI समर्थक अमृतपाल सिंह के गनमैन तजिंदर गोरखा को पुलिस ने किया गिरफ्तार

     

    Amritpal को ट्रेनिंग देने वाले सैनिकों का आर्म्स लाइसेंस हुआ रद्द

    Amritpal और उसके साथियों को ट्रेनिंग देने के लिए पंजाब पुलिस ने 2 रिटायर्ड सैनिकों को निशाने पर लिया है | 19 सिख बटालियन के रिटायर्ड सैनिक वीरेंदर सिंह एवं थर्ड आर्म्ड पंजाब के सैनिक तलविंदर का पुलिस ने आर्म्स लाइसेंस रद्द कर दिया है | सूत्रों के मुताबिक ये Amritpal और उनके साथियों को उसके गाँव में शूटिंग रेंज बना कर ट्रेनिंग देते थे| यही नहीं पुलिस अन्य विवादित पूर्व सैनिकों के भी तलाश में लगी है जिसके पास आर्म्स लाइसेंस है |

     

    पाकिस्तानी ख़ुफ़िया एजेंसी ISI का कठपुतली है Amritpal

    सूत्रों के अनुसार, Amritpal देश विरोधी गतिविधिया पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के इशारे पर कर रहा था | दुबई जाने से लेकर नशा मुक्ति केंद्र तक सब ISI का प्लान था | फरार होने के बाद भी ISI के संपर्क में अमृतपाल के होने की आशंका है | हरयाणा के बाद अब उत्तराखंड में Amritpal के होने की शंका है | उत्तराखंड के कासिपुर इलाके में अमृतपाल और उसके साथियों के पोस्टर भी लगे गए हैं | अमृतपाल और उसकी साथियों को पनाह देने वालों पर NSA के तहत कारवाही की जाएगी एवं अमृतपाल से जुडी जानकारी देने वाले को इनाम दिया जाएगा | उत्तराखंड से सटे नेपाल बॉर्डर पर BSF ने भी अपनी पहरेदारी बढ़ा दी है |