केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि आतंकवाद को किसी भी धर्म से नहीं जोड़ा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि कुछ देश आतंकवाद के खिलाफ जारी लड़ाई में साथ नहीं देना चाहते।
‘नो मनी फॉर टेरर’ (NMFT) मंत्रिस्तरीय सम्मेलन
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि आतंकवाद को किसी भी धर्म से नहीं जोड़ा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि कुछ देश आतंकवाद के खिलाफ जारी लड़ाई में साथ नहीं देना चाहते हैं। गृहमंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को काउंटर-टेररिज्म फाइनेंसिंग पर तीसरे ‘नो मनी फॉर टेरर’ NMFT मंत्रिस्तरीय सम्मेलन में भाग लिया। अमित शाह ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि कि आतंकवाद को किसी धर्म या समूह से नहीं जोड़ा जाना चाहिए।
आतंकवाद विश्व की शांति और सुरक्षा के लिए गंभीर समस्या
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि आतंकवादी को संरक्षण देना, आतंकवाद को बढ़ावा देने की तरह है। यह हम सबका कर्तव्य है कि ऐसे तत्व और ऐसे देश जो आतंकवाद को बढ़ावा देते हैं वो अपने इरादों में कभी सफल न हो सकें। आतंकवाद विश्व की शांति और सुरक्षा के लिए सबसे गंभीर समस्या है। हम सब देश को मिलकर इससे लड़का होगा।