जानें क्या है पूरी खबर
आपको बता दें आज केन्द्रीय गृह मंत्री Amit Shah असम के दौर पर आए हैं। इस दौरान उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा पर जमकर निशाना साधा और डिब्रूगढ़ में बीजेपी कार्यालय का शिलान्यास किया। यही नही इस दौरान उन्होंने विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए असम के लोगों से कहा की “मेरे जिगर के टुकड़ों, युवा भाइयों बहनों, मुझे आने में देर हुई इसके लिए मैं माफी मांगता हूं।”
Amit Shah ने Rahul Gandhi पर कसा तंज
आपको बता दें इस समय केंद्रीय गृह मंत्री Amit Shah दो दिवसीय असम अरुणाचल दौरे पर आए हैं। इसी कड़ी में आज उन्होंने असम के डिब्रूगढ़ में बीजेपी कार्यालय का उद्घाटन कर जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष Rahul Gandhi पर निशाना साधते हुए कहा की “पहले नॉर्थ ईस्ट कांग्रेस का गढ़ माना जाता था। राहुल बाबा ने पूरे देश की यात्रा की, लेकिन त्रिपुरा, नगालैंड और मेघालय के चुनाव में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया।” यही नही संबोधन आगे राहुल गांधी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा की “वे विदेश जाकर देश की बुराई करते हैं, राहुल बाबा अभी भी समझ जाओ अभी नार्थ ईस्ट में सूपड़ा साफ हुआ है। अगर वे इसी राह पर चले तो कांग्रेस का देश से सूपड़ा साफ हो जाएगा।”
Amit Shah ने असम बजट को लेकर कही बड़ी बात
आज डिब्रूगढ़ में बीजेपी कार्यलाय का शिलान्यास करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री Amit Shah ने विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने असम के बजट पर बोलते हुए कहा की पहले कांग्रेस के सरकार में यहां का बजट मात्र 36 हजार करोड़ रुपए हुआ करता था वहीं आज प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में इस बजट को 76 हजार करोड़ रूपए कर दिया गया है। यही नही उन्होंने बताया की असम राज्य में 12 मेडिकल कॉलेज बन चुके हैं जबकि अभी 12 ही और मेडिकल कॉलेज राज्य को समर्पित किए जाएंगे।