9 Years Of Modi Government
आज से ठीक 9 साल पहले 26 मई 2014 को नरेंद्र मोदी ने देश को वंशवाद की राजनीति से आजाद कर प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी. तब से लेकर आज तक मात्र 9 वर्षों में भारत ने पूरे विश्व के सामने एक नया मुकाम हासिल किया है फिर चाहे वो विगत वर्षों में बदलती दमदार विदेश निती हो या रेलवे विद्युतीकरण की तेज रफ्तार, बढ़ती एयर कनेक्टिविटी हो या फिर डिजिटल टेक्नोलॉजी की तरफ तेजी से आगे बढ़ना हो, भारत ने हर क्षेत्र में नया कीर्तिमान हासिल किया है. इस दौरान 9 Years Of Modi Government ने कई ऐसे कड़े फैसले भी लिए हैं जिनका विपक्षियों द्वारा तो जमकर विरोध किया गया लेकिन लोगों ने इसकी खूब ताऱीफ की जैसे नोटबंदी, आर्टिकल 370 हटाना और तीन तलाक को कानूनी दायरे में लाना आदि.
मोदी के नेतृत्व में बदलता रेलवे
मोदी सरकार के नेतृत्व में रेलवे आय दिन एक नया कीर्तिमान अपने नाम कर रहा है. इस दौरान प्रतिदिन औसतन 14.4 किमी जितनी मात्रा में रेल पटरियां बिछाई जा रही हैं। यही नहीं पिछले नौ वर्षों में रेलवे विद्युतीकरण की रफ्तार ने भी सभी को हैरत में डाल दिया है जहां 2014 के पहले रेलवे विद्युतीकरण की रफ़्तार 20,000 किमी की थी वहीं PM Modi के नेतृत्व में यह बढ़कर 40,000 किलोमीटर तक पहुंच गयी है. इस कड़ी में कई राज्यों में रेलवे पूरी तरह विद्युतीकृत हो चुकी है तो वहीं बचे हुए राज्यों में आने वाले समय में हो जायेगी।
इसके साथ ही पीएम मोदी ने रेलवे क्षेत्र में चौतरफा विकास करते हुए देश को उसकी पहली सेमी-हाई-स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस की 18 ट्रेनों की सौगात दी. सूत्रों की मानें तो आने वाले अगले 3 साल में और 400 ट्रेनों का निर्माण किया जाएगा।
एयर कनेक्टिविटी
बता दें की जहां 2014 के पहले देश में कुल हवाई अड्डों की संख्या मात्र 74 थी वहीँ विगत नौ वर्षों में PM Modi के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के कार्यकाल में हवाई अड्डों की संख्या में 102.7 प्रतिशत की वृद्धि देखि गयी जिसके बाद अब देश में हवाई अड्डों की संख्या 150 हो गयी है. यही नहीं इसके साथ ही क्षेत्रीय हवाई संपर्क योजना उड़ान के तहत परिचालन मार्गों की संख्या को बढ़ा कर 473 कर दिया गया है.
कृषि क्षेत्र में लम्बी छलांग
भारत एक कृषि प्रधान देश है ऐसे में अगर भारत का चौतरफा विकास करना हो तो कृषि क्षेत्र पर विशेष ध्यान देना होगा। जिसको भलीभांति परखते हुए मोदी सरकार ने कृषि क्षेत्र के विकास के लिए कई हितकारी कदम उठाय और इन्ही क़दमों/योजनाओं के बदौलत भारत में कृषि एक्सपोर्ट की मात्रा जहां 2013-14 में मात्र 39.08 बिलियन डॉलर की थी वहां 2022-23 में लम्बी छलांग लगाकर कृषि एक्सपोर्ट की मात्रा 50.2 बिलियन डॉलर जा पहुंची। यही नहीं इन नौ वर्षों में अन्नदाता किसानों को किसान सम्मान निधि योजना के तहत 53,600 करोड़ रुपये दिए गे एजिससे भारत कृषि क्षेत्र में एक नया मुकाम हासिल कर सके.
शिक्षा क्षेत्र
अगर आप से पुछा जाए की किसी देश के विकास के लिए सबसे महत्वपूर्ण क्या है तो मैं दावे के साथ कह सकता हूँ की आप सभी का उत्तर होगा शिक्षा क्षेत्र। यही कारन था कि सत्ता में आते ही पीएम मोदी ने इस क्षेत्र के विकास पर बल देना शुरू कर दिया नतीजन 2014 से पहले जहां मेडिकल कॉलेजों की संख्या 400 से बी काम हुआ करती थी वहीं 2014 से 2023 तक इसमें भरी इजाफा कर इसे 700 पर पंहुचा दिया। इसके साथ ही आपको जानकर हैरानी होगी कि 2014 से 2023 के बीच भारत में विश्वविद्यालयों की संख्या में 52.7 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है.