हम सभी ने लोगों ‘आवश्यकता आविष्कार की जननी है’ कहते सुना ही होगा. जिसका आसान भाषा में अर्थ होता है कि जब जीवित रहने के लिए कुछ जरूरी हो जाता है तो मानव किसी भी तरह से उसे प्राप्त करने के लिए जुट जाता है. फिलहाल इन दिनों दुनियाभर में कई तरह के क्रिएटिव लोग पाए जाते हैं. जो जुगाड़ तंत्र की मदद से किसी भी मुश्किल काम को आसान बना देते हैं.
हाल ही में एक ऐसा ही शख्स सोशल मीडिया पर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचते नजर आया. वायरल हो रही वीडियो में शख्स का जुगाड़ देख हर कोई दंग रह गया. वहीं कई यूजर्स को अपनी ही आंखों पर यकीन कर पाना काफी मुश्किल हो रहा है. दरअसल शख्स ने जुगाड़ के जरिए एक रेडियो को सोलर सिस्टम से जोड़ दिया है. जिसके कारण वह उसे बिना किसी बैटरी या फिर बिजली के बजा सकता है.
जुगाड़ से बजा रहा बाजा
वायरल हो रही यह वीडियो सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर देखने को मिल रही है. जिसे इंस्टाग्राम पर Nomad Trippers नाम के एक पेज पर शेयर किया गया है. इस वीडियो में पहाड़ों पर जंगल के पास अपनी गाय भैंसों को चरा रहे शख्स को देखा जा सकता है. जिसकी पीठ पर सोलर पैनल टंगा हुआ है. जिसे देख हर कोई हैरत में पड़ जाता है. तभी वहां पर गश्त लगा रहा पुलिसवाला उससे उसके बारे में पूछता है.
जुगाड़ देख यूजर्स दंग
इस पर वह शख्स उसे बताता है कि उसे चलाने के लिए किसी तरह के बैटरी या फिर बिजली की आवश्यकता नहीं पड़ती है. वह अपने सोलर पैनल से बनने वाली बिजली से ही उसे बजा कर गाने सुनता है. इसके बाद वह उसे बजाते हुए भी देखा जा रहा है, जिसे देख यूजर्स की आंखें खुली की खुली रह गई है. वहीं इस जुगाड़ के लिए हर कोई सोशल मीडिया पर उस शख्स की सराहना कर रहा है.