सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए ट्रेंडिंग वीडियो बनाना या फिर ट्रेंडिंग सोंग पर वीडियो लोगों का शौक बन चुका है. यह शौक अब हर इंसान के सिर चढ़कर बोल रहा है. चाहे कोई सरकारी अधिकारी हो या फिर कोई पुलिसकर्मी हर कोई इन ट्रेंड का हिस्सा बनना चाहता है. इसी क्रम में एक और गाना अब सोशल मीडिया पर ट्रेंड में आ गया है.
हाल ही में इंटरनेट पर पतली कमरिया गाना बहुत ज्यादा ट्रेंड में चल रहा है और इसपर वीडियो बनाकर हर कोई फेमस भी होना चाहता है. लेकिन यह ट्रेंड अब 4 कॉन्टेबल पर भारी पड़ गया है. हाल ही में चार महिला कॉन्स्टेबल ने इसी गाने पर डांस करते हुए सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया और मुश्किलों में आ गई.
#Ayodhya: महिला सिपाहियों के द्वारा बनाया गया 'पतली कमरिया तोरी' पर रील। महिला सिपाहियों का विडियो हुआ वायराल। @ayodhya_police pic.twitter.com/YGn8rlj5cU
— Rahul kumar Vishwakarma (@Rahulku18382624) December 16, 2022
यह वीडियो अयोध्या का बताया जा रहा है और इसमें चार महिला कॉन्सटेबल
ऑन ड्यूटी बॉलीवुड गाने पर डांस करती हुई दिख रही है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद ही पुलिस प्रशासम में तहलका मच गया है. वायरल वीडियो को ट्वीटर पर राहुल कुमार विश्वकर्मा नाम के एकाउंट से शेयर किया गया था जिसके बाद यह पूरे इंटरनेट पर आग की तरह फैल गया.