जंगल राज खत्म होने और बिल्डिंगस के लगातार निमार्ण होने के कारण कई बार ऐसे नजारे देखने को मिलते है जिन्हें देखकर दिल दहल जाता है. ऐसा ही एक नजारा एक और बार देखने को मिला है जिसे देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे. जंगल खत्म होने के कारण अकसर जंगली लोग सड़को पर घुमते नजर आते हैं.
ऐसा ही एक वाक्य बिहार में देखने को मिला है. इस वीडियो में अचानक से एक तेंदुआ सड़क पर घुमता-भागता और उत्पात मचाता नजर आ रहा है. इतना ही नहीं तेंदुआ वीडियो में एक गाड़ी पर हमला भी कर देता है. गनीमत रही की गाड़ी के सभी गेट बंद थे और शीशे भी खुले हुए नहीं थे वरना कोई बड़ी घटना भी हो सकती थी.
#WATCH | Assam: 13 persons including three forest staff were injured after being attacked by a leopard in Jorhat. All injured persons were immediately admitted to a local hospital. All the injured persons are out of danger: Mohan Lal Meena, SP, Jorhat (26.12) pic.twitter.com/TQ92Z248NR
— ANI (@ANI) December 27, 2022
इस वीडियो को ट्वीटर पर शेयर किया गया जिसके बाद यह पूरे सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया है. लोग वायरल वीडियो को देखने के बाद खौफ में आ गए है. आपको बता दें कि फिलहाल इस तेंदुए को पकड़ने के लिए लगातार कोशिश में लगी हुई है लेकिन अभी तक तेंदुआ 13 लोगों को घायल कर चुका है.