एक बार फिर सिनेमाघरों में दिखा कश्मीरी पंडितों का दर्द, दूसरी बार क्यों रिलीज़ हुई कश्मीर फाइल्स?

निर्माता-निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने सोशल मीडिया पर 18 जनवरी को द कश्मीर फाइल्स को री-रिलीज करने की घोषणा करके सबको चौंका दिया। फिल्म 19 जनवरी को री-रिलीज हो गयी। बॉलीवुड इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ कि कोई फिल्म रिलीज के एक साल के अंदर ही फिर से रिलीज की गयी हो। शाहरुख खान की पठान से पहले थियेटरों में द कश्मीर फाइल्स री-रिलीज क्या पुरानी भावनाओं को भड़काएगीॽ क्या इससे पठान का विरोध तेज होगाॽ समय आने पर इसका जवाब मिलेगा। फिलहाल फिल्म की री-रिलीज ने बॉलीवुड की धड़कनें तेज कर दी हैं। पर सवाल ये उठता है कि आखिर मूवी को री-रिलीज करने की वजह क्या है?

pic credit – google

 

 

दूसरी बार क्यों रिलीज़ हुई कश्मीर फाइल्स?

फिल्म मेकर विवेक अग्निहोत्री द्वारा निर्देशत फिल्म ‘The Kashmir Files’ कश्मीरी हिंदू पलायन दिवस 19 जनवरी के अवसर पर एक बार फिर सिनेमाघरों में रिलीज हो गयी। ‘द कश्मीर फाइल्स’ साल 2022 की उन चुनिंदा फिल्मों में से एक है जिसने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई की थी। फिल्म को सिनेमाघरों के बाद ओटीटी पर भी काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। पिछले साल रिलीज हुई इस फिल्म ने प्रोड्यूसर्स को लगभग 20 से 25 गुना फायदा कमाकर दिया था। मात्र 15 करोड़ में बनी इस फिल्म ने 360 करोड़ की कमाई की थी।

फिल्म को दोबारा रिलीज करने की जानकारी देते हुए अनुपम खेर और फिल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने ट्वीट किया है। विवेक अग्निहोत्री ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘द कश्मीर फाइल्स 19 जनवरी- कश्मीरी हिंदू नरसंहार दिवस पर फिर से रिलीज हो रही है। यह पहली बार है जब कोई फिल्म साल में दो बार रिलीज हो रही है। यदि आप इसे बड़े स्क्रीन पर देखने से चूक गए हैं, तो अभी अपने टिकट बुक करें।’ द कश्मीर फाइल्स के दोबारा रिलीज की वजह फिल्म के एक्टर अनुपम खेर ने ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा, “शायद पहली बार ऐसा हो रहा है कि कोई फिल्म एक ही साल के अंदर दूसरी बार दोबारा रिलीज हो रही है। फिल्म द कश्मीर फाइल्स एक बार फिर कल रिलीज हो रही है, कश्मीर में हुए कश्मीरी पंडितों के नरसंहार को ट्रिब्यूट देने के लिए फिल्म को जरूर देखें।”

पुरानी फाइलों में दबे सच कई बार विचलित कर देते हैं। उनकी यह फिल्म बेचैन करती है। ऐसा नहीं कि कश्मीर का यह व्याकुल कर देने वाला सच लोग नहीं जानते कि कैसे आतंकियों ने कश्मीरी-हिंदुओं को उनकी जमीन से बेदखल किया, बेरहमी से कत्ल किया, उनकी महिलाओं-बच्चों पर शर्मनाक अत्याचार किए। पुरानी पीढ़ियों से होता हुआ यह दर्द नई पीढ़ी की रगों में दौड़ रहा है। विवेक अग्निहोत्री ने इसी पीढ़ी-दर-पीढ़ी दर्द के बहने की कहानी को कश्मीर फाइल्स में उतारा है। कश्मीर भारत का सच है और इस सच के बहुत सारे सच हैं। बीते कई बरसों से सब अपने-अपने अंदाज में कश्मीर का सच कहते रहे हैं। कश्मीर फाइल्स भी एक सच दिखाती है और उसे भी देखा जाना चाहिए।

हिंदू और राष्ट्रवादी समुदाय ने फिल्म को खूब पसंद किया था। एक तबका फिल्म को नफरत बढ़ाने वाली करार दे रहा था लेकिन इसके बावजूद फिल्म ने 300 करोड़ का कारोबार किया। द कश्मीर फाइल्स की इतनी माउथ पब्लिसिटी हुई थी कि थियेटर्स में नहीं जाने वाले लोगों ने भी सिनेमाघरों में जाकर इस फिल्म को देखा।

इस बीच चर्चा है कि विवेक अग्निहोत्री के ऐलान से पठान के प्रोड्यूसर, यशराज फिल्म्स सकते में आ गए हैं। कहा जा रहा है कि पठान की रिलीज के सिर्फ 6 दिन पहले द कश्मीर फाइल्स का रिलीज होना, शाहरुख खान की फिल्म के लिए मुसीबत खड़ी कर सकता है। पठान 25 जनवरी को रिलीज होगी। पठान को गणतंत्र दिवस के मौके पर इसीलिए रिलीज किया जा रहा था ताकि दर्शकों का पूरी ध्यान उस पर रहे। माना जा रहा है कि पठान से पहले री-रिलीज हो रही विवेक अग्निहोत्री की फिल्म लोगों में पुरानी भावनाएं भड़का सकती हैं, जिससे पठान का विरोध तेज हो सकता है।ऐसा हुआ तो लोगों का ध्यान पठान से ज्यादा इस फिल्म पर रहेगा।