विस्तार से जानें क्या है पूरा मामला
KERALA पुलिस का कहना है कि ट्रेन के दो डिब्बों में आग लगाने वाले आरोपी शाहरुख इस्लामिक आतंकी है उस पर UAPA के तहत कार्रवाई भी होगी|
हाल ही में शाहरुख नाम का एक युवक ट्रेन के दो डिब्बों को आग लगा के तीन लोगों को जिंदा जला देता है और जिसमे 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं पुलिस का कहना है कि शाहरुख इस्लामिक आतंकी है हाल ही में यह मामला KERALA पुलिस की SIT को सौंपा गया था जिसके बाद एसआईटी मामले के मुख्य आरोपी शाहरुख सैफी को 12 अप्रैल को केरल के कन्नूर ले गई थी ताकि मामले में सबूत इकट्ठा कर सके वहां पर एसआईटी ने अलाप्पुझा-कन्नूर एक्जीक्यूटिव एक्सप्रेस के उन डिब्बों के उन डिब्बों में छानबीन की जिनमें आग लगी थी|
Read More : DOCTOR बहू ने अपने सास और ससुर पर लगाया आरोप, 14 साल से घरेलू हिंसा का हो रही हूं शिकार
KERALA में शाहरुख अपराध करने के मकसद से आया था
आपको बता दें शाहरुख लोगों को इस्लामिक कट्टरपंथी का विडियो दिखाता और अपराध करने के उकसाता है वो अपने आप को इस्लामिक कट्टरपंथी मानता है शाहरुख अपना अपराध भी कबूल कर चुका है वह सैफी विवादास्पद इस्लामी प्रचारक जाकिर नाईक का कट्टर समर्थक भी है और वह केरल में अपराध करने का मकसद लेकर ही आया था वारदात को अंजाम देने के 16 दिनों बाद 11 दिन कि पुलिस हिरासत मंगलवार को खत्म हो रही है|
ट्रेन के डिब्बो को जलाने के बाद शाहरुख भी तुरंत ना निकाल पाया जिससे वह भी गंभीर रूप से घायल हो गया था उसके बाद उसका अस्पताल में इलाज कराया गया अस्पताल से ठीक होते ही उसे 11 दिन के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया पुलिस का कहना है कि वह अपना अपराध स्वीकार कर चुका है लेकिन पुलिस का यह भी कहना है कि वह इस्लामिक आतंकी है पुलिस अपने कार्रवाई में लगी हुई है|