पीएम मोदी कल, शनिवार को पंजाब के डेरा ब्यास पहुचेंगे। प्रधानमंत्री के दौरे से ठीक एक दिन पहले एक युवक ने अमृतसर में शिवसेना नेता की गोली मारकर हत्या कर दी है। घटना के समय शिवसेना मंदिर के बाहर धरने पर बैठे थे।
खालिस्तानी आतंकियों से मिलती रही है हत्या की धमकियां
सुधीर सूरी को पिछले वर्षों से खालिस्तानी आतंकियों और उनके गुर्गों की तरफ से हत्या की धमकियां मिलती रही थी। इसके मद्देनजर पंजाब सरकार ने पंजाब पुलिस के लगभग 12 सुरक्षाकर्मी उनकी सुरक्षा में लगाए थे।
सुरक्षाकर्मियों ने हमलावर को पीटा
शुक्रवार यानी आज 3 बजे वह अपने काफिले के साथ गोपाल मंदिर के पास गए थे जहां एक युवक ने उन्हें गोली मार कर हत्या कर दी। और फिर युवक वहां से भागने की कोशिश की। घटना पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उसका पीछा कर उसे काबू कर पहले पीटा और बाद उसे पंजाब पुलिस के हवाले सौंप दिया।
4 थी हमलावरों की संख्या
घटना पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों और लोगों ने बताया कि हमलावरों की संख्या चार थी। वह सफेद रंग की कार में सवार होकर पहुंचे थे। कार के आगे वाले शीशे पर खालिस्तान की मांग करने वाले अमृतपाल सिंह और उसके गुर्गों की फोटो लगी थी।