Kanwar Yatra 2023
Kanwar Yatra 2023: भारत में सावन लगते ही कांवड़ यात्रा शुरू हो जाती है, करोड़ों शिवभक्त पैदल यात्रा कर हरिद्वार से जल लेकर अपने घर की ओर रवाना हो जाते हैं। इसी कड़ी में शिवभक्तों का लगातार हरिद्वार में जमावड़ा लगना शुरू हो गया है। बता दें कि आज गुरूवार को पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने हेलीकॉप्टर से शिव भक्तों के ऊपर पुष्पवर्षा की और उनका भव्य स्वागत किया। एडीजी लॉ एंड ऑर्डर वी मुरुगेशन, एसएसपी अजय सिंह भी मौजूद रहे।
दो भागों में विभाजित की गई पुष्पवर्षा
वहीं, हरिद्वार के जिलाधिकारी ने कहा कि पुष्पवर्षा दो भागों में विभाजित की गई है, पहले फेज में नारसन बॉर्डर से लेकर कांवड़ पटरी पर पुष्प वर्ष हुई और दूसरे फेज में हर की पौड़ी से लेकर उत्तरी हरिद्वार में स्थि पार्क की ओर पुष्पवर्षा की गई। पुष्पवर्षा से कांवड़िये काफी उत्साहित दिखे। बता दें कि इसके लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि कांवड़ यात्रा के लिए हरिद्वार में गंगा जल लेने आ रहे कांवड़ियों का स्वागत भव्य तरीके से होना चाहिए।
अटूट आस्था एवं विश्वास की प्रतीक कांवड़ यात्रा हेतु देवभूमि उत्तराखण्ड पधारे शिव भक्तों पर की गई हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा…
हर हर महादेव !
हर हर गंगे ! pic.twitter.com/jTc7x8DAdO— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) July 6, 2023
दूसरे दिन 8 लाख से ज्यादा कांवड़ियों ने भरा जल
कांवड़ मेले के दौरान करीब 8.50 लाख कांवड़ियों ने गंगा जल भरा और अपने गंतव्य स्थान की ओर आगे बढ़ गए। दो दिनों के भीतर 9.60 लाख कांवड़िएं जल भरकर अपने घर की तरफ रवाना हो गए हैं। पहले दिन शिव भक्तों की संख्या काफी कम रही थी। लेकिन दूसरे दिन शिव भक्तों का तांता लग गया। कांवड़ियों की भीड़ हरकी पैड़ी क्षेत्र से लेकर पंतद्वीप स्थित कांवड़ मेला बाजार, रोड़ीबेलवाला में शिवभक्ताें की संख्या काफी नजर आई।
ये भी पढ़ें- GHAZIABAD NEWS: शोएब के उकसाने पर नाबालिग ने पिया तेज़ाब, आरोपी को किया गया गिरफ्तार