Uttarakhand Love Jihad: पहचान छिपाकर हिंदू लड़की से तीन साल तक बनाए संबंध, प्रेग्नेंट करने के बाद धर्म परिवर्तन का बनाया दबाव

Table of Contents

Uttarakhand Love Jihad

Uttarakhand Love Jihad: उत्तराखंड में पुरोला का मामला थम नहीं रहा है कि रुद्रपुर से एक और लव जिहाद का मामला सामने आया है। यहां पर एक मुस्लिम लड़के ने एक हिंदू लड़की से पहचान छिपाकर अपने जाल में फंसा लिया। जब लड़की को सच्चाई का पता चला तो लड़का धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने लगा। इस मामले में लड़की ने शकील नाम के शख्स की थाने में शिकायत दर्ज करवाई है, पुलिस ने मामले की रिपोर्ट लिखने के बाद जांच में जुट गई है।

Love Jihad Case In Uttarakhand
Rudrapur police love jihad

पीड़िता ने थाने में दर्ज करवाई शिकायत दर्ज 

बताया जा रहा है कि पीड़िता ने उधम सिंह नगर के ट्रांजिट थाने पहुंचकर कंप्लेंट लिखवाई है। शिकायत के अनुसार तीन साल पहले पीड़िता की मुलाकात एक युवक से हुई थी। उस समय युवक ने अपना राहुल बताया था। इसके बाद दोनों के बीच करीबियां बढ़ने लगी और युवक ने लड़की को शादी का झांसा देकर फिजिकल रिलेशिप बनाए। इन तीन सालों में लड़की तीन बार प्रेग्नेंट हुई और तीनों पर आरोपी ने दवाई खिलाकर अबॉर्शन करवा दिया।

ये भी पढ़ें- UP NEWS: सीएम योगी ने भरतकुंड में विशाल जनसभा को किया सम्बोधित, आयोध्या एक साथ 32 हजार करोड़ की परियोजनाओं वाला देश का पहला शहर

पहले बताया कुंवारा, फिर पता तीन बच्चों का बाप

पीड़िता ने कहा कि कुछ समय पहले उसे पता चला कि राहुल का असली नाम क्या है, उसका नाम राहुल नहीं बल्कि शकील है और वह शादीशुदा है। साथ ही उसके तीन बच्चे भी है। शकील मूलरूप से रामपुर थाने भोट मिलका बिचोला का रहने वाला है। वह किराए पर रुद्रपुर रहता है, जहां उसने पीड़िता को अपने जाल में फंसाकर रखा है।

सच्चाई का पता चलने पर बनाया धर्म परिवर्तन का दबाव 

लड़की को जब सच्चाई का पता चला कि राहुल का असली नाम शकील है और वह हिंदू नहीं बल्कि मुस्लिम है। इस मामले पर पीड़िता जब आरोपी से बात करने की कोशिश की तो शकील ने उसको धमकी देना शुरू कर दिया और शादी करने के लिए लड़की पर धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाने लगा। इसके बाद पीड़िता बिल्कुल नहीं रूकी और थाने में जाकर शकील के खिलाफ शिकायत दर्ज करवा दी। वहीं, उधम सिंह थाने के एसएसपी डॉ. मंजू नाथ टीसी ने कहा कि शिकायत के आधार केस दर्ज कर लिया गया और आरोपी की तलाश में जुट गई है।

ये भी पढ़ें- DELHI MUKHERJEE NAGAR की कोचिंग के तीसरे माले में लगी भीषण आग, कुछ ने कूद कर तो कुछ ने तारों के साहरे नीचे उतरकर बचाई जान