Uttarakhand CM Dhami: धामी सरकार का बड़ा फैसला, अब स्वास्थ्य विभाग की भी होगी खुद की IT सेल

Table of Contents

Uttarakhand CM Dhami

बीते दिन उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश को 2025 तक नशा मुक्त बनाने के लक्ष्य को लेकर बैठक का आयोजन किया था. इस दौरान सीएम धामी ने राज्य में शीर्ष अधिकारियों को पर्यटन गतिविधियों को बढावा देकर रोजगार और स्वरोजगार के अवसर बढ़ाने को लेकर खास निर्देश दिए हैं. यही नहीं इसके साथ ही CM Dhami ने बड़े फैसले की ऐलान करते हुए कहा कि लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिले, इसके लिए स्वास्थ्य निदेशालय में आईटी सेल बनाया जाए.

Uttarakhand Health Department Own IT Cell
Uttarakhand Health Department Own IT Cell

 

अधिकारीयों से क्या बोले CM Dhami

बीते दिन ‘सशक्त उत्तराखण्ड @25’ के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए पर्यटन विभाग द्वारा तैयार किये गये अल्प, मध्य और दीर्घकालिक रोडमैप की समीक्षा बैठक में सीएम धामी ने मौजूद उच्च अधिकारियों को कई कड़े निर्देश दिए हैं. इस दौरान सीएम धामी ने अधिकारियों से एक ऐसी प्रणाली पर काम करने को कहा जिससे सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ राज्य के सभी पात्र लोगों को मिल सके जिससे लोगों की आर्थिकी को तेजी से बढ़ावा मिलेगा।

इसके साथ ही मुख्यमंत्री धामी ने निर्देश दिया है की राज्य में मातृत्व मृत्युदर को और कम करने के लिए प्रयास किये जाने के साथ साथ उत्तराखंड सरकार द्वारा चलाई जा रही मिशन खुशियों की संवारी का व्यापक स्तर पर प्रचार किया जाए. साथ ही निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सके इसके लिए स्वास्थ्य निदेशालय में आईटी सेल बनाया जाए.

 

ट्वीट कर दिया निर्देश

Official Twitter handle of Office of Hon'ble Chief Minister, Uttarakhand.
Official Twitter handle of Office of Hon’ble Chief Minister, Uttarakhand.

बीते दिन सीएम धामी ने पर्यटन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा तैयार किए गए अल्प, मध्य एवं दीर्घकालिक रोडमैप की समीक्षा बैठक की. इसकी जानकारी देते हुए सीएम ऑफिस उत्तराखंड ने ट्ववीट करते हुए लिखा “मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami ने आज सचिवालय में सशक्त उत्तराखण्ड @ 25 के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए पर्यटन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा तैयार किए गए अल्प, मध्य एवं दीर्घकालिक रोडमैप की सचिवालय में समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।”