UTTAR PRADESH: बुधवार सुबह 8 IAS अधिकारियों के बाद शासन ने बुधवार देर रात 15 IPS अधिकारियों का भी तबादला किया है। DGP मुख्यालय ने तबादला की लिस्ट जारी की है। पुलिस विभाग में जल्द अन्य IPS अधिकारियों के तबादला होने की संभावना है।
तबादला होने वाले 15 IPS अधिकारियों की सूची
पूनम श्रीवास्तव को IG/DIG, डा.भीमराव अंबेडकर पुलिस अकादमी मुरादाबाद से IG, PTS मेरठ तबादला किया गया है।
बाबूराम को DIG, अपराध अनुसंधान विभाग लखनऊ से DIG, डा.भीमराव अंबेडकर पुलिस अकादमी मुरादाबाद में तैनात किया गया है।
मु.नेजाम हसन SP, रूल्स एंड मैनुअल को SP, PTS मेरठ बनाया गया है।
नित्यानन्द राय SP, अभिसूचना मुख्यालय को SP (विधि प्रकोष्ठ) DGP मुख्यालय में भेजा गया है।
सूरज कुमार राय SSP, ग्रामीण SAHARANPUR को अतिरिक्त पुलिस आयुक्त/पुलिस उपायुक्त AGRA कमिश्नरेट की कमान सौंपी गई है।
चन्द्रकान्त मीना SSP बरेली को अतिरिक्त पुलिस आयुक्त/पुलिस उपायुक्त वाराणसी कमिश्नरेट का पद सौंपा गया है।
मृगांक शेखर पाठक सहायक पुलिस उपायुक्त KANPUR कमिश्नरेट को अतिरिक्त पुलिस आयुक्त/पुलिस उपायुक्त कानपुर कमिश्नरेट का पदभार दिया गया है।
अभिषेक भारती SSP, ग्रामीण गाजीपुर को अतिरिक्त पुलिस आयुक्त/पुलिस उपायुक्त प्रयागराज कमिश्नरेट बनाया गया है।
सागर जैन SSP मुरादाबाद को SSP ग्रामीण सहारनपुर बनाया गया है।
शक्ति मोहन अवस्थी सहायक पुलिस अधीक्षक, आजमगढ़ को अतिरिक्त पुलिस आयुक्त/पुलिस उपायुक्त गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट की कमान सौंपी गई है।
विवेक चन्द्र यादव SSP मेरठ को अतिरिक्त पुलिस आयुक्त/पुलिस उपायुक्त गाजियाबाद कमिश्नरेट के पद पर तैनाती दी गई है।
सत्यनारायण प्रजापति सहायक पुलिस उपायुक्त आगरा कमिश्नरेट को SSP मुजफ्फरनगर का पदभार दिया गया है।
शशांक सिंह, सहायक पुलिस उपायुक्त लखनऊ कमिश्नरेट में नया पद मिला है।
सरावानन टी सहायक पुलिस उपायुक्त प्रयागराज कमिश्नरेट को अतिरिक्त पुलिस आयुक्त/पुलिस उपायुक्त वाराणसी कमिश्नरेट बनाया गया है।
प्रीति यादव SSP अभिसूचना मुख्यालय लखनऊ को अतिरिक्त पुलिस आयुक्त/पुलिस उपायुक्त गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट नया पोस्टिंग दी गई है।