Wrestlers Protest में आया नया मोड़
कल जहां Wrestlers Protest के अगुआ पहलवानों की वापस अपने अपने नौकरी पर लौटने की खबर आयी थी वहीं आज इस प्रदर्शन में एक नया खुलासा देखने को मिला है. दरअसल भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ चल रहे प्रदर्शन के बीच रेसलर्स विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक के रेलवे में नौकरी जॉइन करने से किसान और खाप नेता काफी नाराज हुए हैं. इस दौरान उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए 9 जून को जंतर-मंतर पर होने वाले प्रदर्शन को भी टालने का ऐलान किया है.
नौकरी पर लौटने को लेकर टिकैत ने जताई हैरानी
बता दें की कल रेसलर्स प्रोटेस्ट के अगुआ पहलवान विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पुनिया केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद अपनी अपनी नौकरी पर वापस लौट आये हैं. खाप नेताओं ने रेसलर्स के इस फैसले से हैरानी जताते हुए कहा कि “रेसलर-शाह की मुलाकात का पता तक नहीं चला.” यही नहीं इस फैसले पर BKU के नरेश टिकैत ने इसे पहलवानों और शाह के बीच समझौता बताते हुए कहा कि ‘गृहमंत्री अमित शाह और पहलवानों के बीच क्या समझौता हुआ, मैं नहीं जानता, अगर उन्होंने खुद समझौते का फैसला ले लिया है तो इसमें हम कुछ नहीं कर सकते।’
वहीं ये खबर सामने आने के बाद BKU के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा, ‘प्रस्तावित विरोध को रद्द कर दिया गया है। सरकार ने प्रदर्शनकारी पहलवानों से बातचीत शुरू कर दी है। अब पहलवानों और सरकार के बीच बातचीत के नतीजे के आधार पर आगे के विरोध के बारे में फैसला लिया जाएगा।’
शाह से मुलाकात के बाद गोंडा पहुंची दिल्ली पुलिस
बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और पहलवान के समझौते के बाद दिल्ली पुलिस भी अब तेजी से जांच को आगे बढ़ा रही है. इसी कड़ी में बीती रात दिल्ली पुलिस ने भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष Brij Bhushan Sharan singh के लखनऊ और गोंडा स्थित आवासों पर पहुंची जहाँ उन्होंने 15 कर्मचारियों से पूछताछ की। और फिर बयान दर्ज करने के बाद टीम रात 11:30 बजे वापस दिल्ली के लिए रवाना हो गई।