UP Vidhansabha Update: ये रहीं सीएम योगी द्वारा आज दिए गए भाषण की सबसे बड़ी बातें, वीडियो वायरल

Table of Contents

UP Vidhansabha Update

उत्तर प्रदेश विधानसभा(UP Vidhansabha Update) के मानसून सत्र का आज आखिरी दिन था ऐसे में इस दौरान सीएम योगी ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा है. यही नहीं इस दौरान उन्होंने सपा प्रमुख अखिलेश यादव द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए शिवपाल यादव की पार्टी में मौजूदा स्तिति पर भी चुटकी ली है.

CM Yogi sarcastically advised Ramgovind Chaudhary to eat black carrot Halwa in Special session of UP Assembly | सदन में CM योगी ने जमकर छोड़े व्‍यंग्‍य वाण, रामगोविंद को दी काले गाजर

ये रहीं सीएम योगी द्वारा आज दिए गए भाषण की सबसे बड़ी बातें 

आज के हमारे इस लेख में हम सीएम योगी द्वारा दिए गए भाषण के मुख्य बिंदुओं को वीडियो क्लिप के माध्यम से आपके सामने प्रस्तुत करेंगे।

  •  ..जो लोग जन्म से चांदी के चम्मच में खाने के आदी हैं, वे गरीब की समस्या को क्या समझेंगे
    • ‘हे ग्राम देवता नमस्कार, सोने-चांदी से नहीं किंतु तुमने मिट्टी से किया प्यार… हे ग्राम देवता नमस्कार’ महान साहित्यकार रामकुमार वर्मा जी की इन पंक्तियों को ध्यान रखकर डबल इंजन की सरकार कार्य कर रही है

    • उत्तर प्रदेश…देश और संभवत: दुनिया का पहला ऐसा भू-भाग है जहां पर 86 से 90 फीसदी भू-भाग, कृषि योग्य भूमि सिंचित है…

    • वर्ष 2022-23 में भी @UPGovt ने ₹427 करोड़ प्रदेश में बाढ़ व अतिवृष्टि के कारण फसल नुकसान से प्रभावित 12.14 लाख से अधिक अन्नदाता किसानों को मुआवजे के रूप में वितरित किए

    • बाढ़ पीड़ितों के लिए हमने एक ‘राहत किट’ तैयार की है। इसमें हर बाढ़ पीड़ित को 10 किलो चावल, 10 किलो आटा, 10 किलो आलू, दाल, तेल, नमक, मिर्च-मसाले, बरसाती, मोमबत्ती के साथ महिलाओं को Dignity Kit उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है

    • हमारी सरकार ने अपने पहले कार्यकाल में ही इंसेफेलाइटिस का समूल नाश कर दिया…

  • प्रदेश में ‘आयुष्मान भारत’ योजना की सुविधा 10 करोड़ गरीबों को प्राप्त हो रही है