UP News Update
UP News Update: ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (Global Investors Summit) के बाद अब उत्तर प्रदेश फर्स्ट इंटरनेशनल ट्रेड शो के आयोजन को लेकर सीएम योगी ने अधिकारीयों के साथ समीक्षा बैठक की है. बता दें कि इस शो के माध्यम से उत्तर प्रदेश के बड़े उद्योगों, आईटी, एमएसएमई, स्टार्ट अप, शिक्षा, कृषि, स्वास्थ्य, पर्यटन व संस्कृति, ऊर्जा, ओडीओपी जैसे सेक्टरों के उद्यमियों, आंत्रप्रेन्योर, विनिर्माताओं और निर्यातकों को वैश्विक मंच उपलब्ध कराया जा सकेगा।
मुर्मू करेंगी शुभारम्भ
बता दें कि अगले महीने ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट के परिसर में 21 से लेकर 25 सितंबर तक उत्तर प्रदेश फर्स्ट इंटरनेशनल ट्रेड शो आयोजित होगा। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु द्वारा इसका भव्य शुभारंभ किया जायेगा। जिसको लेकर आयोजित की गई समीक्षा बैठक में बलते हुए सीएम योगी ने कहा कि ‘इस अंतरराष्ट्रीय ट्रेड शो के माध्यम से पूरी दुनिया उत्तर प्रदेश के अद्भुत ‘क्राफ्ट, कुज़ीन और कल्चर’ से साक्षात्कार करेगी। ट्रेड शो में अब तक 66 से अधिक देशों के लगभग 400 खरीदारों के पंजीयन हुए है।’
हर दिन एक विशेष थीम पर होंगे नॉलेज सेशन
सीएम योगी ने ट्रेड शो पर आगे बोलते हुए बताते हुए कहा कि ’05 दिवसीय इस महत्वपूर्ण ट्रेड शो के दौरान हर दिन एक विशेष थीम पर नॉलेज सेशन भी आयोजित किए जाएं। इरडा के सहयोग से बीमा सेक्टर पर सत्र आयोजित किया जाए, इसी प्रकार, ओडीओपी उत्पादों के पैकेजिंग व मार्केटिंग व निर्यात प्रोत्साहन, इन्वेस्ट यूपी की सफलता व इलेक्ट्रॉननिक्स सॉफ्टवेयर के संबंध में भी सत्र आयोजित किये जायें। इसी तरह, उत्तर प्रदेश के 54 जीआई उत्पादों पर आधारित फैशन शो भी आयोजित किया जाए।