UP News: इस सपा विधायक ने थामा भाजपा का हाथ, योगी मंत्रीमंडल में मिल सकती है जगह

Table of Contents

UP News Update

UP News: आगामी लोक सभा चुनाव(Lok Sabha Election 2024) को देखते हुए इन दिनों राजनीतिक गलियारे में हलचल तूल पकड़ती देखि जा रही है. जहां बीते दिन सुभासपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने एनडीए का हाथ थामा था वहीं आज सपा विधायक दारा सिंह चौहान ने भी भाजपा से हाथ मिला लिया है।

UP Latest News
UP Latest News

प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने दिलवाई सदस्यता 

मऊ की घोसी सीट से सपा विधायक दारा सिंह चौहान ने आज साइकिल छोड़ कमल को चुन लिया है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह प्रदेश मुख्यालय में चौधरी ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई। यही नहीं सूत्रों की मानें तो पूर्वांचल के चौहान वोटरों को साधने के लिए दारा सिंह को भी योगी मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है. साथ ही बता दें कि दो दिन पहले ही दारा सिंह चौहान ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात भी की थी जिसके बाद बीते शनिवार को उन्होंने घोसी से विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था.

Read More: NOIDA NEWS: नरकंकाल मिलने से इलाके में सनसनी, पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया मोर्चरी, डीएनए टेस्ट की तैयारी में जुटी पुलिस

‘भाजपा के सिपाही के रूप में मेरी घर वापसी हुई है’- दारा सिंह

वहीं भाजपा में शामिल होने के बाद पूर्व विधायक दारा सिंह चौहान ने कहा कि ‘आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दुनिया के तमाम मुल्क भारत के पीछे चलने के लिए तैयार हैं। जिस तरह मोदी जी और गृहमंत्री अमित शाह काम कर रहे हैं उससे 2024 में तीसरी बार मोदी जी प्रधानमंत्री बनेंगे।’ आगे बोलते हुए उन्होंने कहा कि ‘भाजपा के सिपाही के रूप में मेरी घर वापसी हुई है। आगामी चुनाव में भाजपा यूपी में 80 में से 80 सीटों पर जीत दर्ज करेगी।’