UP News: यूपी रोडवेज ने महिलाओं को दिया रक्षाबंधन का तोहफा, आज रात 12 बजे से ही फ्री में सफर करेंगी महिलाएं

Table of Contents

UP News Update

UP News: रक्षाबंधन के पावन पर्व पर यूपी रोडवेज ने महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया है. ये जानकारी साँझा करते हुए बताया कि रक्षा बंधन पर मंगलवार से रोडवेज बसों में बहनों को निशुल्क यात्रा की सुविधा मिलेगी। इस बार बहनें दो दिन बस में मुफ्त सफर कर सकेंगी।

UP Roadways
UP Roadways

बढ़ाये गए बसों के फेरे 

निशुल्क यात्रा के साथ ही रक्षाबंधन तक बस दो से छह अतिरिक्त फेरे भी लगाएंगी। इसकी जानकारी देते हुए डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक नरेश पाल सिंह ने बताया कि ‘बसें दूरी के आधार पर दो से छह अतिरिक्त फेरे लगाएंगी। इसमें सबसे ज्यादा बसों का संचालन नोएडा-ऐटा-मैनपुरी -कासगंज रूट पर किया जाएगा।’ यही नहीं आगे निशुल्क यात्रा पर बोलते हुए उन्होंने बताया कि ‘टिकट मशीन में तीन तरह के विकल्प रखे गए हैं। इसमें टिकट भुगतान के लिए नकद और यूपीआई का विकल्प मिलेगा। इसके अलावा तीसरा विकल्प महिलाओं के लिए टिकट का होगा।’

Read More: UP NEWS: मुस्लिम महिला की सास ने उसी के देवर से करवाया उसका रेप, पीड़िता- मैं रोई तो कहा गिड़गिड़ा मत

हर साल दी जाती है ये सौगात 

नरेश ने आगे बोलते हुए कहा कि ’29 अगस्त की रात 12 बजे से 31 अगस्त की रात 12 बजे तक सभी महिलाओं को बसों में मुफ्त सफर की सुविधा मिलेगी। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की साधारण ही नहीं एसी बसों में भी निशुल्क सफर की सुविधा महिलाओं को मिलेगी। हर साल प्रदेश सरकार की ओर से बहनों को यह सौगात दी जाती है।’