UP News Update
बता दें की आज सूबे(UP News) के सीएम दो दिवसीय दौरे पर बाबा विश्वनाथ की नगरी वाराणसी पहुंचे हैं. इस दौरान पुलिस प्रशासन को कई सख्त निर्देश देते हुए सीएम योगी(CM Yogi) ने कहा कि “पुलिस की क्षेत्रों में पेट्रोलिंग नियमित रूप से कराई जाए। वाहनों पर जातिसूचक बोर्ड लगाकर कोई न चलने पाए। इस पर प्रभावी रूप से रोक लगाई जाए।”
जातिसूचक बोर्ड लगाने वालों की खैर नहीं
सीएम योगी ने कहा कि ‘छोटी-छोटी घटनाएं बड़ी बन जाती हैं। पुलिस की क्षेत्रों में पेट्रोलिंग नियमित रूप से कराई जाए। वाहनों पर जातिसूचक बोर्ड लगाकर कोई न चलने पाए। इस पर प्रभावी रूप से रोक लगाई जाए। कार या बाइक पर ब्राह्मण, जाट, राजपूत, गुर्जर लिखने वालों की खैर नहीं होगी।” बता दें कि ये पहली बार नहीं इससे प्रशासन द्वारा वाहनों पर लगे जातिसूचक बोर्ड पर रोक लगाने का निर्देश दिया गया था जिसपर लगातार कड़ी कार्रवाई की जा रही है.
निर्माणाधीन विकास कार्य को लेकर भी दिया निर्देश
वाहनों पर जातिसूचक बोर्ड पर प्रभावी रूप से रोक लगाने के सख्त निर्देश के साथ साथ सीएम योगी ने विकास कार्यों के लिए अधिकारीयों को निर्देशित हुए कहा कि “निर्माणाधीन विकास एवं निर्माण कार्यों को युद्धस्तर पर अभियान चलाकर गुणवत्ता के साथ में निर्धारित समय सीमा में पूर्ण कराएं। लाभार्थीपरक योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों को प्रत्येक दशा में प्राथमिकता पर उपलब्ध कराया जाए।’