UP News Update
UP News: फ्रांस की राजधानी पेरिस के सब-अर्बन एरिया नेन्तेरे में 27 जून को 17 साल के लड़के नाहेल को ट्रैफिक सिग्नल का पालन न करने को लेकर पुलिस ने गोली मार दी थी। खबर के सुर्खियां बटोरने के साथ ही फ्रांस के अलग अलग इलाकों में हिंसा शुरू हो गयी थी जो अभी तक रुकने का नाम नहीं ले रही है. इसी बीच लंदन यूनिवर्सिटी के एक प्रोफेसर के ट्ववीट ने जमकर सुर्खियां बटोरी हैं. दरअसल इस ट्वीट में प्रोफेसर ने CM Yogi मॉडल की तारीफों के पुल बांधते हुए लिखा कि “योगी को फ्रांस भेजो, काबू हो जाएगा दंगा”.
सीएम ऑफिस से मिला ये जवाब
सीएम योगी मॉडल के तारीफ़ में लिखे गए इस ट्वीट का रिप्लाई देते हुए सीएम योगी के ऑफिस ने रीट्वीट कर लिखा कि ‘जब भी विश्व के किसी भी हिस्से में उग्रवाद दंगे भड़काता है। अराजकता फैलती है और कानून-व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न होती है, तो दुनिया सांत्वना तलाशती है। यूपी के सीएम द्वारा स्थापित कानून-व्यवस्था के परिवर्तनकारी “योगी मॉडल” के लिए तरसती है।’ हालांकि बता दें कि कुछ फैक्ट चेकर्स इस अकाउंट को फेक बताते हुए दावा कर रहे हैं कि यह ट्विटर हैंडल नरेंद्र विक्रमादित्य यादव नामक शख्स चलता है। वह पहले भी धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार हो चुका है।
ऑस्ट्रेलियाई संसद भी बाँध चुके हैं तारीफों के पुल
ये पहली बार नहीं जब सीएम योगी के सुरक्षा मॉडल और उनकी कार्यशैली को लेकर विदेश में चर्चा हुई है इससे पहले भी कोरोना कॉल के समय ऑस्ट्रेलिया के सांसद जेसन वुड ने सीएम योगी की कार्यशैली की तारीफ की थी। इस दौरान उन्होंने सीएम योगी के साथ काम करने की इच्छा जताई थी।