UP News Latest Update
उत्तर भारत में भीषण हीट वेव इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है. बीते दो दिनों में उत्तर प्रदेश(UP News) के बलिया जिला अस्पताल में 34 लोगों को भीषण गर्मी के कारण अपनी जान गवानी पड़ी है और अभी भी 400 से अधिक लोग भर्ती हैं. ऐसे में आज Uttar Pradesh के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बताया कि “स्पेशल डॉक्टरों की टीम लखनऊ से बलिया भेजी गई है। प्रदेश के सभी जिला अस्पतालों को निर्देश दिए हैं कि भर्ती होने वाले हर मरीज का डेटा तैयार करें।”
एक्सपर्ट डॉक्टर की टीम पहुंची बलिया
बता दें की बलिया में इन दिनों भीषण गर्मी जनता पर मौत बन कर गाज गिरा रही है. बता दें की बीते में 55 लोगों ने भीषण गर्मी के चलते तोड़ दिया है जिसमें से अकेले बलिया से ही बीते डॉन दिनों में 34 लोगों की जान गयी है. इस दौरान डिप्टी CM ब्रजेश पाठक ने आज को बयान जारी करते हुए बताया कि स्पेशल डॉक्टरों की टीम लखनऊ से बलिया भेजी गई है। साथ ही प्रदेश के सभी जिला अस्पतालों को निर्देश दिए हैं कि भर्ती होने वाले हर मरीज का डेटा तैयार करें।’
आगे बोलते उन्होंने कहा कि ‘प्रदेश के सभी CMO और मुख्य चिकित्सा अधीक्षकों को निर्देश दिए गए हैं कि तत्काल प्रभाव से हॉस्पिटल में भर्ती हर मरीज की पहचान करें। उनको अच्छे इलाज की व्यवस्था दें। हमारे सभी सरकारी अस्पतालों में दवाइयां उपलब्ध हैं। किसी भी मरीज को बाजार से दवाई खरीदने की जरूरत नहीं है। सरकार ने सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। मैं खुद इसकी मॉनिटरिंग कर रहा हूं।’
Read More: LUCKNOW NEWS: लोको पायलट की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा, भीषण गर्मी से पिघलकर फैल गई पटरी!
अस्पताल में की गई कूलर और ऐसी की व्यवस्था
वहीं अस्पताल में भीषण गर्मी से रहत के लिए की गई व्वस्थाओं के बारे में बताते हुए CMS ने कहा कि ‘इस समय अस्पताल में डायरिया और लू के मरीजों की संख्या सबसे ज्यादा है। सरकारी अस्पतालों के सभी बेड फुल हैं। 1 हफ्ते में जिला अस्पताल की इमरजेंसी में आने वाले अधिकतर मरीजों की मौत हो जा रही है। अस्पताल में सभी मरीजों को समय पर इलाज दिया जा रहा है। साथ ही गर्मी से राहत के लिए पंखे, कूलर और AC की व्यवस्था गई है।